10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: गहरे दवाब का क्षेत्र पुरी तट से टकराया, भारी से अत्यधिक बारिश की आशंका, IMD अलर्ट

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव का क्षेत्र पुरी के पास तट से टकराने के बाद कई राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की आशंका बढ़ गई है.

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव का क्षेत्र सोमवार को ओडिशा में पुरी के पास तट से टकराया. जिसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका बढ़ गई है. मौसम विभाग ने ओडिशा के 10 जिलों-गंजाम, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा, बलांगिर, बौध, मलकानगिरी, कोरापुट, नवरंगपुर और पुरी में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक भारी से बहुत भारी बारिश (7-20 सेंटीमीटर) होने की आशंका जताते हुए उनके लिए ‘रेड अलर्ट’ (कार्रवाई करें) जारी किया है. इस अवधि के दौरान कटक, अनुगुल, ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और सोनपुर जिले में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. विभाग ने मछुआरों को 11 सितंबर तक समुद्र के पास न जाने की सलाह दी है.

दिल्ली में बारिश का अनुमान

आईएमडी ने मंगलवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

गहरे अवदाब के कारण दक्षिणी बंगाल में मध्यम बारिश होगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे अवदाब के ओडिशा में पुरी तट पर पहुंचने के कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिणी इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा और पुरुलिया जिलों के अधिकतर स्थानों पर और राज्य के शेष दक्षिणी भागों में कई स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.

राजस्थान के अनेक जिलों में भारी बारिश, मानसून अभी सक्रिय रहेगा

राजस्थान के अनेक जिलों में बीते चौबीस घंटे में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अनेक भागों में बारिश का दौर अभी जारी रहने व कई जगह भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार इसी तरह 11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन मेघ गर्जन के साथ बारिश होने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें