Kal Ka Mausam : राजधानी दिल्ली में कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहेगा. दिन में कुछ राहत मिलेगी, लेकिन शाम को कुछ इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. 3 दिसंबर को यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.
बिहार का मौसम
मौसम विभाग ने बिहार में ठंड बढ़ने और कोहरे की स्थिति और गंभीर होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. सूबे के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. उत्तरी भागों के तराई वाले इलाकों में घने कोहरे का पूर्वानुमान है.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची समेत झारखंड के लगभग सभी जिलों में ठंड बढ़ चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रह सकता है. उसके बाद दिन भर बादल छाये रहने का अनुमान है. सात दिसंबर तक इसी तरह मौसम सूबे में रहेगा.
Read Also : Rainfall Warning: चक्रवात फेंगल का कहर, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, IMD अलर्ट
दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
देश के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने केरल के मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बहुत भारी बारिश का ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के उत्तरी तटीय क्षेत्रों में बना प्रेशर (चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का प्रभाव) लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया है. उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु के ऊपर कमजोर होकर यह एक लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो गया है. लो प्रेशर का प्रभाव मंगलवार को उत्तरी केरल-कर्नाटक तटों से दूर दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर में दिखेगा.
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हो सकती है बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर के अनुसार, 3 दिसंबर को केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.