19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी से बदलेगा मौसम का मिजाज, झारखंड में होगी बारिश, जानिए दिल्ली-यूपी का हाल

एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणपूर्व और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है. इसके कारण आने वाले समय में झारखंड समेत देश के कई और इलाकों में बारिश होगी.

Weather Forecast: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गया है. सर्दी की दस्तक के साथ सुबह शाम तापमान में गिरावट बढ़ती जा रही है. दिल्ली यूपी, बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में हल्की ठिठुरन के साथ धूप की भी तपिश कम होने लगी है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. केरल और तमिलनाडु में बाढ़ के हालात हैं.

आज के मौसम की ताजा हालात की बात करें तो, स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणपूर्व और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है. 13 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और यह धीरे-धीरे तेज होते हुए पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा.

दिल्ली में वायु प्रदूषण: दिल्ली एनसीआर में ढंड की दस्तक तो होने लगी है. लेकिन साथ ही वायु प्रदूषण में भी खासा इजाफा हो गया है. यूपी पंजाब और एमपी के किसानों के पराली जलाने की घटना ने दिल्ली की हवा को और खराब कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ गंगा के मैदानी इलाकों में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है.

बिहार में ढंड की दस्तक: नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही बिहार में ठंड की भी आहट होने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 नवंबर तक मौसम शुष्‍क बना रहेगा. इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री अधिकतम से से 11 डिग्री न्यूनतम के बीच रहेगा. लेकिन धीरे धीरे तापमान में गिरावट आती जाएगी.

यूपी के मौसम का हाल: यूपी में बीते कुछ दिनों से मौसम में काफी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा हैं. राजधानी लखनऊ का मौसम भी बदला है. यहां ठंड की दस्तक हो चुकी है. लोग ठंड महसूस कर रहे हैं. वहीं दिन में धूप के कारण तापमान में गर्मी है लेकिन सुबह शाम अब ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबित लखनऊ में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

झारखंड के कई जिलों होगी बारिश: झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदलेगा. आने वाले 14 और 15 नवंबर को रांची समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ समेत कई और इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, बारिश के कारण ठंड में भी इजाफा होगा.

यहां होगी भारी बरसात: स्काइमेट वेदर के मुताबिक तटीय भागों और इससे सटे दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में आने वाले समय में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.

Posted by: Pitish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें