Video: दिल्ली में शीतलहर, झारखंड में बारिश, जानें मौसम का हाल
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से दिल्ली का भी बुरा हाल है. सर्दी के साथ कोहरे ने आम लोगों का जीवन बेपटरी कर दिया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. यह इस सर्दी का सबसे कम तापमान है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से दिल्ली का भी बुरा हाल है. सर्दी के साथ कोहरे ने आम लोगों का जीवन बेपटरी कर दिया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. यह इस सर्दी का सबसे कम तापमान है. वहीं शहर के कई हिस्सों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. दिल्ली में मौसम विभाग ने कहा कि शहर में 20 जनवरी तक घना कोहरा छाया रह सकता है. दिल्ली के साथ-साथ झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग 15 जनवरी को कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद राज्य के कई जिलों में बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग की मानें प्रदेश में 17 और 18 जनवरी को कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.