Weather Forecast: दिल्ली सहित कई राज्य लू की चपेट में, झारखंड में मॉनसून प्रवेश के कोई संकेत नहीं

Weather Forecast: देशभर में कई राज्य लू की चपेट में है. दिल्ली में तापमान 44 डिग्री से पार पहुंच चुका है, वहीं झारखंड में मॉनसून प्रवेश को लेकर कोई संकेत नहीं दिख रहा है.

By ArbindKumar Mishra | June 17, 2024 8:37 AM
an image

Weather Forecast: राजधानी रांची सहित झारखंड के कई जिलों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. हालांकि रविवार को संताल परगना और कोल्हान सहित रांची के कई इलाकों को रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. रांची सहित राज्य के आधा दर्जन जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. जबकि पलामू प्रमंडल में लू का प्रकोप जारी है. यहां का तापमान 44.5 डिग्री पहुंच गया है. राज्य में मॉनसून के प्रवेश का कोई संकेत नहीं दिख रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है.

असम में भारी बारिश

असम के गुवाहाटी में बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. भारी बारिश के कारण अनिल नगर और चांदमारी इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस पूरे सप्ताह गुवाहाटी में बारिश की भविष्यवाणी की है.

दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 5.7 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान साफ रहने, गर्म हवाएं चलने, भीषण गर्मी, रात में गर्मी रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता 19 प्रतिशत दर्ज की गई.

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और ‘लू’ का दौर जारी

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और ‘लू’ का दौर जारी है तथा पूरा राज्य इसकी चपेट में है. राज्य के सभी मंडलों में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया. प्रयागराज 47.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ रविवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहा. झुलसाने वाली गर्मी से जल्द राहत मिलने की संभावना भी नहीं है.

हरियाणा और पंजाब में लू और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी

हरियाणा और पंजाब में भीषण लू की स्थिति रविवार को भी जारी रही और समराला एवं नूंह में तापमान 47.2 डिग्री व 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने कहा कि प्रचंड गर्मी ने दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ को भी प्रभावित किया, जहां अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के लुधियाना के समराला में भीषण गर्मी जारी है, जबकि हरियाणा में नूंह सबसे गर्म स्थान रहा. हरियाणा के अन्य स्थानों में फरीदाबाद और सिरसा में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही. फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में 17 जून को अलग-अलग स्थानों पर और 18-21 जून के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Ecuador Landslide: इक्वाडोर के सांता में भूस्खलन, 6 लोगों की मौत, 30 लापता

Exit mobile version