Weather Forecast: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, उत्तर भारत में सिरहन वाली सर्दी, शीतलहर के कारण बंद हुए स्कूल

Weather Forecast: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भीषण सर्दी पड़ रही है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, पंजाब हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के तेवर ऐसे ही तल्ख रहने वाले हैं.

By Pritish Sahay | January 6, 2025 6:30 AM

Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली से लेकर यूपी,बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश , झारखंड में सर्दी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. ठंड के साथ-साथ उत्तर भारत में घना कोहरा भी छा रहा है. रविवार को दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही. बिहार में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों को बंज कर दिया है. यही हाल झारखंड का भी है. झारखंड सरकार ने शीतलहर को देखते हुए सात से 13 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया है. बात करें कश्मीर की तो शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. पहाड़ों में रविवार को बर्फबारी हुई. इसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है.

दिल्ली में छाया धुंध

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर है. कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई और कई उड़ानें और ट्रेंन सेवा बाधित हुईं हैं. घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण पिछले तीन दिनों से दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

पहाड़ों में बर्फबारी

पहाड़ों में रविवार को एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है. श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई.  उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों और मध्य कश्मीर के बडगाम और गांदरबल जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कोकरनाग में तापमान शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह घाटी में सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया.

हरियाणा पंजाब में हाड़ कंपाने वाली ठंड

ठंड का सितम पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. दोनों प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. नारनौल में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दोनों राज्यों के अधिकतर इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 8.3 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 8.8 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी मौसम का हाल दोनों राज्यों में ऐसा ही रह सकता है.

Also Read: Weather Alert: दिल्ली समेत इन राज्यों में मौसम लेगा करवट, शुरू होगा बारिश का दौर, बढ़ेगी ठिठुरन

झारखंड में शीतलहर के कारण स्कूलों की छुट्टी

ठंड का सितम झारखंड में भी दिख रहा है. प्रदेश के अधिकतर जिले ठंड की चपेट में हैं. झारखंड में सरकार ने राज्य में शीतलहर के कारण सात से 13 जनवरी तक किंडरगार्टन से क्लास आठवीं तक के स्कूल बंद करने की घोषणा की है. झारखंड सरकार ने बताया कि राज्य में चल रही शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी सहित सभी श्रेणियों के विद्यालयों पर यह आदेश लागू होगा.

बिहार में भी गिरा पारा

ठंड से बिहार भी बेहाल है. पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. कई जगहों पर न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है. कई इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है, जिसके कारण ठंड और बढ़ गई है. वहीं पटना जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दे दिया है.

Also Read: Snowfall: पहाड़ों में फिर शुरू हुई बर्फबारी, खिले सैलानियों के चेहरे, मैदानों में बढ़ेगी ठंड

Next Article

Exit mobile version