Weather Forecast Diwali: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें दिवाली में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम

Weather Forecast Diwali 2023 : स्काइमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी हिमालय पर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. 15 नवंबर के आसपास बंगाल के दक्षिणपूर्व और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं. जानें मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | November 11, 2023 7:41 AM
undefined
Weather forecast diwali: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें दिवाली में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 10

स्काइमेट वेदर के अनुसार 11 नवंबर को, कोंकण और गोवा कर्नाटक केरल तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Weather forecast diwali: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें दिवाली में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 11

स्काइमेट वेदर के अनुसार शनिवार को, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभावना है.

Weather forecast diwali: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें दिवाली में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 12

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई. इसके बाद राजधानी का अधिकतम तापमान गिरकर 22.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने वेदर को लेकर जो जानकारी दी उसके अनुसार शनिवार से उत्तर-पश्चिमी हवाएं शुरू हो जाएंगी, जो अगले दो-चार दिनों तक देखने को मिलेंगी. हवा के चलने से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया जा सकता है.

Weather forecast diwali: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें दिवाली में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 13

पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ताजा बारिश और बर्फबारी से पारा और लुढ़क चुका है. इस बीच राज्य के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान, बारिश और बर्फबारी को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी करने का काम मौसम विभाग की ओर से किया गया है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और लाहौल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने 11 नवंबर के लिए मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है.

Weather forecast diwali: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें दिवाली में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 14

एक नए विक्षोभ की वजह से राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने आने वाले दो तीन दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना नजर आ रही है.

Weather forecast diwali: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें दिवाली में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 15

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला. धुंध के बीच अचानक कई जगह हल्की बारिश देखने को मिली. प्रदेश में शुक्रवार को मौसम में बदलाव के बाद अब 11 नवंबर से एक बार बार फिर तापमान शुष्क रहेगा. इस बीच प्रदेश में अगले 48 घंटे में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी.

Weather forecast diwali: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें दिवाली में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 16

बिहार में दिवाली पर मौसम सामान्य रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. जहां सुबह के समय कोहरे में बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं अगले पांच दिनों तक प्रदेशभर के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति जारी रहेगी.

Also Read: Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना, जानें देश के अन्य राज्य के मौसम का हाल
Weather forecast diwali: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें दिवाली में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 17

झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां अभी मौसम का मिजाज शुष्क है और आने वाले पांच से सात दिनों तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 11 नवंबर को मौसम साफ रहेगा. 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन प्रदेश में आंशिक बादल छा सकते हैं. इससे न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी होगी.

Weather forecast diwali: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, जानें दिवाली में कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम 18

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में एक्यूआई 282, आरके पुरम में 220, पंजाबी बाग में 236 और आईटीओ में 263 रिकॉर्ड किया गया.

Exit mobile version