लाइव अपडेट
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन
आईएमडी ने बताया, पोर्ट ब्लेयर से लगभग 370 किमी उत्तर-पश्चिम में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन बना हुआ है. इससे मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
समुद्र पर बने कम दबाव के क्षेत्र, मौसम बदलने की आशंका
उत्तरी अंडमान सागर पर बने कम दबाव के क्षेत्र के शनिवार को और गहरा होने के बाद 24 अक्टूबर तक इसके चक्रवात का रूप लेने की आशंका है.
गुणवत्ता लगातार ‘‘खराब'' श्रेणी में
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार ‘‘खराब'' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 260 दर्ज किया गया.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
बंगाल में होगी बारिश
कोलकाता स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र के उप महानिदेशक संजीव बंदोपाध्याय ने कहा कि इस मौसम प्रणाली से गंगेय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर के तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
24 से मौसम का मिजाज बदलेगा
झारखंड में 24 अक्तूबर से मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. बारिश का भी पूर्वानुमान है. अगर बारिश हुई, तो अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर कम होने पर ठंड का एहसास ज्यादा होने लगेगा. मौसम में भी बदलाव होगा.
पांच दिन में चार डिग्री गिरा रांची का पारा
राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही शहर का पारा भी धीरे-धीरे गिरने लगा है. पांच दिन पहले राजधानी का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेसि था, जो गिरकर शुक्रवार को 16 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. न्यूनतम तापमान के लगातार गिरने से सुबह और शाम में ठंड का एहसास होने लगा है. हवा में नमी हो गयी है. हालांकि, अधिकतम तापमान अब भी 28 डिग्री सेसि के आसपास ही है.
चक्रवात मंगलवार को प.बंगाल-बांग्लादेश के तटों पर पहुंच सकता है
अंडमान सागर के ऊपर बने अवदाब के एक चक्रवाती तूफान में बदलने और 25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों तक पहुंचने की संभावना है. इससे 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
ओडिशा में भारी बारिश के आसार
दक्षिण पश्चिम मॉनसून ओडिशा से पूरी तरह से लौट चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम मॉनसून के पूरे देश से लौटने के लिहाज से परिस्थितियां बहुत हद तक अनुकूल हैं. हालांकि, ओडिशा से मॉनसून भले ही लौट चुका है लेकिन राज्य में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले संभावित चक्रवात के प्रभाव से 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
भाषा इनपुट के साथ