Weather Forecast: भीषण गर्मी और लू से हाल बेहाल, तमिलनाडु में स्कूल 13 जून तक बंद
तमिलनाडु में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 39°C-41°C तक रिकॉर्ड की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 2°C-4°C ऊपर रहने की संभावना है.
देश के कई हिस्से गर्मी और भीषण लू की चपेट में है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार पहुंच चुकी है. मानसून में देरी ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. इधर तमिलनाडु में हीटवेब की स्थिति को देखते हुए स्कूल को बंद करने का आदेश दे दिया गया है.
तमिलनाडु में स्कूल 13 जून तक बंद
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने स्वास्थ्य और बढ़ती गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है. आदेश के अनुसार 6वीं से 12वीं कक्षा को 11 जून तक बंद कर दिया गया है, स्कूल 12 जून से खुलेंगे. जबकि पहली से 5वीं कक्षा 14 जून से खुलेंगे.
तमिलनाडु और पुडुचेरी में अधिकतम तापमान 40 के पार
तमिलनाडु में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 39°C-41°C तक रिकॉर्ड की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 2°C-4°C ऊपर रहने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है.
Chief Minister MK Stalin orders that the reopening of schools is postponed to protect the health of students from the effects of rising temperature. Schools will reopen for classes 6th to 12th from June 12 and for classes 1st to 5th from June 14: Tamil Nadu School Education…
— ANI (@ANI) June 6, 2023
अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है : आईएमडी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में दक्षिणी पोरबंदर में दक्षिणपूर्व अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र सुबह साढ़े पांच बजे पश्चिम-दक्षिणपश्चिम गोवा से करीब 920 किलोमीटर, दक्षिण-दक्षिणपश्चिम मुंबई से 1,120 किमी, दक्षिण पोरबंदर से 1,160 किमी और पाकिस्तान में दक्षिण कराची से 1,520 किलोमीटर पर बना हुआ था. दबाव के क्षेत्र के अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर की ओर बढ़ने तथा पूर्व-मध्य अरब सागर और उससे सटे दक्षिणपूर्व अरब सागर पर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.
Also Read: Monsoon 2023 Updates: जानें कब से होगी मानसून की बारिश, मौसम विभाग ने दिया ये ताजा अपडेट