Weather Forecast: दुर्गा पूजा के साथ दीवाली और छठ में भी होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast: मौसम विभाग ने कहा है कि दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ में खलल पड़ सकता है. बिहार झारखंड समेत देश के कई राज्यों में IMD ने बारिश की संभावना जाहिर की है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

By Pritish Sahay | October 1, 2024 8:43 PM
an image

Weather Forecast: तीन अक्टूबर से दुर्गा पूजा (Durga Puja) शुरू होने वाला है. इसके बाद दीवाली (Diwali) और छठ (Chhath) पर्व भी आने वाला है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस त्योहारों के बारिश बारिश का खलल पड़ सकता है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा है कि मध्य और पूर्वोत्तर भारत में अक्टूबर से लेकर दिसंबर महीने तक सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि इस पूरे सप्ताह बिहार, झारखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई और राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

पूर्वोत्तर भारत समेत मध्य और दक्षिणी प्रायद्वीपीय में मूसलाधार बारिश (Northeast India Heavy Rain)

मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी महीनों में मध्य, दक्षिणी प्रायद्वीपीय और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक झमाझम बारिश हो सकती है. विभाग ने इस दौरान सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान जाहिर किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मध्य भारत और उससे सटे दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों को छोड़कर अक्टूबर महीने में देश के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.

सामान्य से ज्यादा होगी बारिश (Heavy Rain Alert)

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अक्टूबर से दिसंबर तक उत्तर-पूर्वी मानसून के दौरान पांच मौसम संबंधी उपखंडों तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक को शामिल करते हुए दक्षिणी प्रायद्वीप में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने अनुमान जाहिर किया है कि इन क्षेत्रों में औसत से 112 फीसदी अधिक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान मध्य भारत के कई हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. हालांकि, उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों और देश के सुदूर दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है.

2 और 3 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम (Weather forecast for October 2 and 3)

मौसम विभाग ने कहा है कि 2 अक्टूबर को बिहार समेत आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है. 3 अक्टूबर को भी अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं बिहार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

बिहार-झारखंड में भी दुर्गा पूजा के दौरान बारिश (Bihar Jharkhand Weather During Durga Puja)

मौसम विभाग ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान बिहार और झारखंड में बारिश से राहत नहीं मिलेगी. बता करें झारखंड की तो प्रदेश में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि 2 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बन सकता है. इसके कारण 3 से 7 अक्टूबर के बीच झारखंड में बारिश हो सकती है. वहीं, बिहार में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. पटना आईएमडी के मुताबिक बिहार से मानसून की विदाई 11 अक्टूबर के बाद हो सकती है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Ground Attack in Lebanon: हिजबुल्लाह पर इजराइली करने वाला है भीषण हमला, 2 दशक बाद लेबनान में फिर घुसी इजराइली सेना

Exit mobile version