Weather Forecast Today: दिखेगा चक्रवात का असर, इन राज्यों में दशहरे के दिन होगी बारिश

Weather Forecast Today: मौसम की मानें तो देश के प्रायद्वीप हिस्से में भारी बारिश के आसार हैं. IMD ने बताया है कि पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसका असर कई राज्‍यों में नजर आ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2021 5:56 PM

Weather Forecast/Dussehra 2021 : नवरात्रि की नवमी तिथि आज है. शुक्रवार को पूरे देश में दशहरा का त्योहार (dussehra 2021 weather) मनाया जाएगा. इस दिन मौसम कैसा रहेगा आइए इसपर नजर डलते हैं. मौसम (Weather) में अब तेजी से बदलाव नजर आने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन में कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम की मानें तो देश के प्रायद्वीप हिस्से में भारी बारिश (Heavy Rain) के आसार हैं. IMD ने बताया है कि पूर्व मध्य अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जिसका असर कई राज्‍यों में नजर आ सकता है. जहां अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश होगी. वहीं आने वाले दो दिनों में महाराष्‍ट्र में कहीं-कहीं भारी से मध्‍यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.

केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी करने का काम किया है. 15 अक्टूबर से पूर्वी भारत और इससे सटे मध्य भारत में तेज बारिश की संभावना विभाग ने व्यक्त की है.

Also Read: Today NewsWrap: पढ़ें गुरूवार की बड़ी खबर, आर्यन की जमानत पर आज सुनवाई
बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 17-18 अक्टूबर के मध्य दक्षिण-बिहार एवं उत्तर-पूर्व के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि अगले दो दिनों तक सूबे का मौसम शुष्क रहने के आसार है और तीखी धूप के साथ उमस की स्थिति प्रदेश में बनी रहेगी.

झारखंड का मौसम

बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर चक्रवात बन रहा है. झारखंड में भी इसका असर 15 अक्तूबर से हो सकता है, जो 17 अक्तूबर तक रहेगा. इसके बाद मौसम साफ हो जायेगा. 15 से 17 अक्तूबर तक के मौसम को लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार, 15 अक्तूबर को राज्य के मध्य तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version