Kal ka Mausam: यूपी-बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, झारखंड में बारिश के आसार, जानिए अगले 24 घंटे का मौसम

Kal ka Mausam: उत्तर भारत में दिसंबर के पहले हफ्ते से ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में सर्दी में इजाफा हो सकता है. वहीं, झारखंड में तूफान फेंगल के कारण बारिश हो सकती है. एक नजर डालते हैं अगले 24 घंटों में देशभर में कैसा रहेगा मौसम.

By Pritish Sahay | December 2, 2024 3:37 PM
an image

Kal ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं तूफान फेंगल का भी असर दिख रहा है. झारखंड-बिहार से लेकर ओडिशा, यूपी में भी फैंगल के कारण मौसम में बदलाव आया है. झारखंड के कई जिलों में बादल छाये हुए है. यूपी के कई जिलों में ठंड के साथ घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग  ने एक दो दिनों में कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना जताई है. एक नजर डालते है अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा देशभर का मौसम.

दिल्ली में कड़ाके की ठंड की संभावना

देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है. सोमवार (2 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटों में मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. दिन में खिली धूप रहने से न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा. कुछ इलाकों में कोहरा भी जमने की संभावना है. मंगलवार, बुधवार और गुरुवार तक ठंड में कोई बड़ी गिरावट नहीं आने  की संभावना है.  हालांकि इसके बाद सर्दी में थोड़ा इजाफा हो सकता है.

यूपी में ठंड के साथ कई इलाकों में रहेगा घना कोहरा

उत्तर प्रदेश में भी जोरदार ठंड पड रही है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि,  अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस बना रहा. बीते 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम केंद्र ने कहा है कि मंगलवार को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. बहुत ज्यादा ठंड की संभावना नहीं है. 3 और चार दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा. कुछ इलाकों में घना कोहरा रह सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ से बिहार में बढ़ेगी ठंड

बिहार में भी मौसम करवट ले रहा है. ठंड बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार में पछुआ हवा और मजबूत होकर बह सकती है. इसके कारण तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी मंगलवार से पछुआ हवा और अधिक ताकत से बह सकती है, जिसके कारण तापमान में गिरावट  आएगी. ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं कई जिलों में सुबह और शाम के बाद कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

झारखंड में हो सकती है बारिश

झारखंड में मौसम बदल रहा है. पूरे प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है. बंगाल की खाड़ में उठे तूफान का असर दिख रहा है. इसके कारण कई जिलों में बादल छाये हुए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. बारिश के कारण ठंड में भी इजाफा हो सकता है.  

हिमाचल और उत्तराखंड में बढ़ी कनकनी

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. कनकनी बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर चलने लगी है. तापमान में गिरावट आ गई है. साथ ही कोहरे ने कोहराम मचा दिया है. आम जनजीवन सर्दी और कोहरे की दोहरी मार से परेशान है. मौसम विभाग ने कहा है कि कल यानी मंगलवार को भी घना कोहरा छाया रह सकता है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है, इसके कारण आने वाले समय में ठंड में और गिरावट हो सकती है.

Also Read: Rainfall Warning: चक्रवात फेंगल का कहर, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, IMD अलर्ट

Exit mobile version