18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवाती तूफान ने बिगाड़ा मौसम का हाल, आज 10 राज्यों में भयंकर बारिश और तूफान का हाई अलर्ट

Weather forecast for today: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

Weather forecast for today: मॉनसून अभी जाने का नाम नहीं ले रहा है, महाराष्ट्र में लगातार बारिश हो रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में भी बारिश जारी है. मौसम विभाग ने आज 28 सितंबर और कल यानी रविवार 29 सितंबर को भी कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें लगभग 10 राज्यों के लिए येलो अलर्ट शामिल है. हालांकि, दिल्ली इस समय इससे प्रभावित नहीं है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

दिल्ली मौसम अपडेट (Delhi weather update)

राजधानी दिल्ली का मौसम इस समय थोड़ा सामान्य है. दोपहर के समय धूप के कारण तापमान बढ़ता है, लेकिन इसमें पहले से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने 28 सितंबर यानी आज तक दिल्ली में हल्की हवाओं और बारिश की संभावना जताई थी. आज भी यहां बूंदाबांदी होने के आसार हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस (Maximum temperature 34 °C) और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस (Minimum temperature 25°C) रहने की संभावना है. कल दिल्ली में मौसम साफ रहने की संभावना है.

यूपी मौसम अपडेट (UP weather update)

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहा. राज्य के 58 जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई. अयोध्या में 24 घंटे तक रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया (The water level of Saryu river increased) और सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर गया. अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर और गाजीपुर में 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहे, जबकि अयोध्या में शनिवार को 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है. उधर, नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, खासकर कोसी और गंडक नदियों में पानी का स्तर ऊंचा है.

इसे भी पढ़ें: Train: त्योहारों में माता-पिता के लिए ट्रेन में चाहिए लोअर सीट, जानें कैसे करें बुक?

बिहार मौसम अपडेट (Bihar weather update)

बिहार के लिए अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. राजस्थान में मानसून (Monsoon in Rajasthan) का अंतिम चरण चल रहा है. शुक्रवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित 7 से अधिक जिलों में 2 इंच तक बारिश दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज राज्य के 19 जिलों और कल भी कई जनपदों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, बिहार के 5 जिलों में भी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण सहित कुल 7 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ( Disaster Management Department of Bihar)ने अगले 24 घंटे को राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया है.

महाराष्ट्र तेज बारिश का येलो अलर्ट (Maharashtra rain yellow alert)

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार अच्छी बारिश हो रही है. खासतौर पर मुंबई में आज से बारिश में कमी आने की उम्मीद है. स्काईमेट का अनुमान है कि अगले हफ्ते से मुंबई में बारिश काफी कम हो जाएगी. रविवार 29 सितंबर से मॉनसून की बारिश हल्की और बहुत कम हो जाएगी. हालांकि, अभी मॉनसून की विदाई के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी. मॉनसून की विदाई के बारे में अधिक सटीक जानकारी अगले हफ्ते मिल पाएगी. आमतौर पर मुंबई से मॉनसून 5 अक्टूबर के आसपास विदा होता है, और इस बार की मौजूदा स्थितियां भी उसी समयरेखा को दर्शा रही हैं, हालांकि इसमें कुछ मामूली बदलाव हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Cancer: कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, एक बार में खत्म हो जाएगा ट्यूमर

इन राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow alert for rain in these states)

स्काईमेट के अनुसार, उत्तरी कोंकण, दक्षिण गुजरात, दक्षिण मध्य प्रदेश, गोवा, हिमालय के उप-क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, विदर्भ, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के गंगा मैदानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हरियाणा, पंजाब, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी हल्की बारिश संभव है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में शिया-सुन्नी मुसलमान एक दूसरे के खून के हुए प्यासे, हिंसा में 64 की मौत, जानिए कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें