13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवाती तूफान बदलेगा तेवर, अगले 48 घंटे 15 राज्यों में भयंकर बारिश और तूफान का हाई अलर्ट

Weather forecast for today: मौसम विभाग ने अगले 2 दिन देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

Weather forecast for today: मानसून की विदाई करीब है, लेकिन जाते-जाते भी यह जोरदार असर दिखा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में अभी भी तीखापन बना हुआ है. सितंबर में यह लगातार चौथी बार है जब एक मजबूत साइक्लोनिक सिस्टम विकसित हो रहा है. इसी वजह से मानसून अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही लौटेगा और इस सप्ताह से अगले हफ्ते तक मौसम में इसी तरह की गड़बड़ी बनी रहेगी.

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 12 घंटों के भीतर चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने की संभावना जताई है. आज रात तक 7 राज्यों में बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि 9 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानें, आज देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.

इसे भी पढ़ें: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, GST से मिलने वाली है बड़ी छूट

दिल्ली मौसम अपडेट (Delhi weather update)

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से लेकर उत्तरी बांग्लादेश तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके चलते महाराष्ट्र, गुजरात और कोंकण में भारी बारिश हो रही है. इसका प्रभाव पूरे देश पर देखा जा रहा है. दिल्ली में आज सुबह तेज हवाएं चलीं और आसमान में काले बादल छाए रहे. हालांकि, भारी बारिश की चेतावनी नहीं है, लेकिन आज हल्की बारिश गरज-चमक के साथ हो सकती है. अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 24 डिग्री रहने की संभावना है. कल भी मौसम ऐसा ही रहेगा. 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है.

इसे भी पढ़ें: कौन है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर? जिसके पास विराट, धोनी और सचिन से 20 गुना ज्यादा की संपत्ति

महाराष्ट्र बारिश का येलो अलर्ट (Maharashtra rain yellow alert)

मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में आज और कल भी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. ठाणे और रायगढ़ में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मुंबई में रेड अलर्ट रहेगा. पालघर और नासिक में भी तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना है. बुधवार और गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण मुंबई में जनजीवन प्रभावित हुआ था, जिससे स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े और ट्रेनों और उड़ानों के रूट बदलने पड़े.

इसे भी पढ़ें: Viral Video: पत्नी के बिकनी पहनने की ख्वाहिश पर पति ने खरीदा 418 करोड़ का आइलैंड, देखें वीडियो

10 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain alert in many states)

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे गुजरात, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोराम, त्रिपुरा और झारखंड में भी भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तरी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें