Weather Forecast: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी ठंड, और घना होगा कोहरा, जानें देशभर के मौसम का हाल
Weather Forecast: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली से लेकर यूपी,बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश , झारखंड में सर्दी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. ठंड के साथ-साथ उत्तर भारत में घना कोहरा भी छा रहा है. सोमवार को दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश हुई. जिससे कोहरे से थोड़ी राहत मिली. हालांकि मौसम के तेवर अभी भी तल्ख हैं.
Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. कहीं बारिश हो रही है तो कहीं कड़ाके की ठंड के साथ बर्फबारी हो रही है. सोमवार को दिल्ली में हल्की बूंदा-बांदी हुई. बारिश के कारण कोहरे से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली के साथ कई और राज्यों में बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके कारण मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी,बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में सर्दी के कारण जीवन बेपटरी हो गया है. ठंड के साथ उत्तर भारत में घना कोहरा भी छा रहा है. सोमवार को भी भी दिल्ली में बादल-कोहरा के साथ सुबह की शुरुआत हुई. वहीं बिहार झारखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है. झारखंड सरकार ने शीतलहर को देखते हुए 7 से 13 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया है.
पहाड़ों में बर्फबारी
पहाड़ों में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में बर्फबारी जारी रह सकती सकती है. जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी के भी आसार हैं. बीते दिन रविवार को श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी हुई. प्रदेश के बांदीपोरा, बारामूला, कुपवाड़ा, बडगाम और गांदरबल जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई. बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया.
हरियाणा-पंजाब समेत अन्य राज्यों का हाल
ठंड का आलम पंजाब और हरियाणा में भी है. लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बिहार झारखंड का भी यही हाल है. झारखंड के अधिकतर जिले ठंड की चपेट में हैं. इसी तरह पूरा बिहार भी शीतलहर की चपेट में है. कई जगहों पर न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है. कई इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है, जिसके कारण ठंड और बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी और सर्दी से लोगों का बुरा हाल है. मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश में एक दो दिनों में बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार समेत कई और इलाकों में बारिश की संभावना है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकता है.
राजस्थान में बारिश की संभावना
राजस्थान में भी मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. पूरे प्रदेश में ठंड और कोहरे से जनजीवन बेहाल है. आईएमडी का अनुमान है कि राजस्थान में मौसम के तेवर आने वाले समय में और तल्ख हो सकते हैं. विभाग के मुताबिक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बन रही है. आईएमडी का अनुमान है कि आगामी 10 से 12 जनवरी को एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो सकता है. इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर समेत कई और इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
आज देश के अन्य हिस्सों में मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दक्षिणी तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 7 और 8 जनवरी को सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश हो सकती है.
Also Read: Weather Forecast: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, और घना होगा कोहरा, जानें देशभर के मौसम का हाल