Loading election data...

Weather Forecast: गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए खुशखबरी, 5 दिनों में दस्तक दे सकता है मानसून

Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मानसून की एंट्री के लिए केरल में परिस्थितियां अनुकूल हैं. विभाग ने उम्मीद जताई है कि केरल में अगले पांच दिनों में मानसून दस्तक दे सकता है.

By Pritish Sahay | May 27, 2024 5:49 PM

Weather Forecast Updates: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से दो-चार हो रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि केरल में अगले पांच दिनों में मानसून दस्तक दे सकता है. विभाग ने कहा है कि मानसून की एंट्री के लिए केरल में परिस्थितियां अनुकूल हैं. आईएमडी ने संभावना जताई है कि इस बार भारत के मानसून कोर जोन में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है. आईएमडी ने उत्तर पूर्व भारत में सामान्य से कम, उत्तर पश्चिम में सामान्य और मध्य एवं दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक मानसूनी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है.

देश में सामान्य से ज्यादा होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि पूरे देश में दक्षिण पश्चिम मानसून वर्षा 4 फीसदी की मॉडल त्रुटि के साथ लंबी अवधि के औसत का 106 फीसदी होने की संभावना है. इस प्रकार देखें तो उन्होंने संभावना जताई है कि पूरे देश में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है.


दिल्ली में भी भीषण गर्मी, बढ़ेगा लू का कहर
मानसून की एंट्री के लिए केरल में परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. देश के कई राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग भीषण गर्मी से हलकान हैं. गर्मी का पारा लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. नजफगढ़ में तो तापमान 47 डिग्री के भी पार चला गया था. वहीं, आईएमडी के मौसम विज्ञान महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के कई हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू चलने की संभावना है. 30 मई से इसमें धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है.

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी
दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ राजस्थान भी तप रहा है. गर्मी के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों में लू भी कहर है. राजस्थान में रविवार को लू लगने से एक शख्स की जान चली गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में जोधपुर, बीकानेर व कोटा संभाग में अनेक जगहों पर हीटवेव और तीव्र हीटवेव दर्ज की गई. इस दौरान फलोदी में अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. राज्य में पड़ रही गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीती रात सर्वाधिक न्यूनतम तापमान कोटा में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version