Loading election data...

Weather Forecast: इन राज्यों में गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, हीट वेव का अलर्ट, जानिए कहां होगी बारिश

Weather Forecast: दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने यहां हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि आईएमडी ने कहा है कि उत्तर भारत में कई जगहों पर आंधी बारिश के कारण लू की संभावना कम है.

By Pritish Sahay | April 27, 2024 5:59 PM

Weather Forecast: पूरे देश में गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ समेत अन्य मौसम गतिविधियों के कारण कुछ राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है. इस कारण उत्तर भारत में लू की संभावना कम हो गई है.   भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा है कि आंधी-तूफान की गतिविधियों में जिस तरह इजाफा हुआ है उससे उत्तर भारत में लू चलने की संभावना कम है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन कई इलाकों में तूफान संबंधित गतिविधियां देखने को मिली. हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में ओलावृष्टि भी हुई. ऐसे में आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इन तूफानी गतिविधियों के कारण लू चलने की संभावना कम है.

तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी

आईएमडी ने कहा कि उत्तर भारत के कई राज्यों में तूफानी गतिविधियों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी हो सकती है. ऐसे में हीट वेव की संभावना नहीं बन रही है. आईएमडी ने कहा कि कई इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चल रही हैं, इस कारण कई जगहों के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  सोमा सेन रॉय ने कहा है कि 29 अप्रैल से मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा समेत पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

जम्मू कश्मीर में बारिश

जम्मू कश्मीर में बारिश हो रही है. प्रदेश के उधमपुर में मौसम में काफी बदलाव देखा गया है. वहीं तेज बारिश और हवा के झोंके से तापमान में गिरावट आ गयी है.

भूस्खलन से कई घर क्षतिग्रस्त

जम्मू कश्मीर में बारिश के साथ-साथ भूस्खलन हो रहा है. रामबन के पेरनोट गांव में लगातार हो रहे भूस्खलन से सड़कें, घर और बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. रामबन के अतिरिक्त उपायुक्त वरुणजीत सिंह चरक ने कहा है कि 50 से 55 परिवार भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं.  एक किमी के दायरे में सभी घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कुछ पूरी तरह से टूट गये हैं.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने के आसार

मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में हीट वेव की स्थिति बनी हूई है. सोमा सेन रॉय ने कहा है कि इन इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है.

झारखंड में लू का प्रकोप

झारखंड में हीट वेव चल रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में हीट वेव (HEAT WAVE) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक राज्य के अधिकतर जिलों में लू का प्रकोप दिखेगा.

बिहार में प्रचंड गर्मी

झारखंड के साथ-साथ बिहार में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राजस्थान से आ रही उत्तरी-पछुआ शुष्क हवा ने प्रदेश में गर्मी बढ़ा दी है. भीषण गर्मी के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. राज्य के 25 जिलों का तापमान शुक्रवार को 40 डिग्री से अधिक रहा. गर्मी का आलम यह है कि दोपहर में सड़कें पूरी तरह सुनसान हो जा रही है. वहीं तापमान बढ़ने कारण अगलगी की घटना भी बढ़ गई है.

कहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 27 और 28 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती है. पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की दो बार मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पूनम महाजन का कटा टिकट, अब मुंबई नार्थ सेंट्रल से उज्जवल निकम लड़ेंगे चुनाव

Next Article

Exit mobile version