Weather Forecast: गुजरात और महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिन में बारिश होने की भी संभावना है. बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. 28 अगस्त को राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में हल्कर बारिश का दौर 29 अगस्त तक जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मानसून की भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, एक नए तंत्र के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में 27 अगस्त को तेज हवाओं के साथ भारी व कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. वहीं 28 अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना व्यक्त की गई है.
गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश
अगले दो गुजरात, गोवा तथा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. एक प्रेशर के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने, दक्षिणी राजस्थान और गुजरात को प्रभावित करने और 29 अगस्त तक सौराष्ट्र, कच्छ एवं पाकिस्तान के कुछ हिस्सों तक पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र पर एक लो प्रेशर बना हुआ है. इसके और तीव्र होने तथा पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र, उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है.
Read Also : Kal Ka Mausam: बिहार में लोग छाता रखें तैयार, कल होनेवाली है इन जिलों में झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और झारखंड में भी बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. गुजरात, पाकिस्तान और उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में 30 अगस्त तक समुद्र की स्थिति बहुत खराब रह सकता है. आईएमडी ने मछुआरों को 30 अगस्त तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी, खासकर गुजरात, पाकिस्तान और महाराष्ट्र के तटों के आसपास जाने से बचने की सलाह दी है.
झारखंड में निम्न दबाव का क्षेत्र
झारखंड की ओर निम्न दबाव का क्षेत्र बढ़ेगा. मौसम विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र के की ओर से जानकारी दी गई कि पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 2 दिन में पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी ओडिशा की ओर बढ़ेगा. इसका असर झारखंड में नजर आ सकता है.
बिहार में होगी बारिश
बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त को रोहतास, भभुआ, गया, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर और नवादा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इन जिलों के कुछ जगहों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, बुधवार को सौराष्ट्र और कच्छ तथा गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.