Weather Forecast Today: 11 अगस्त तक दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश, आंधी की भी चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast Today: दिल्ली-NCR से लेकर बिहार यूपी, झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज झमाझम बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने कहा है कि कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम

By Pritish Sahay | August 9, 2024 7:03 AM

Weather Forecast Today: देश के अधिकांश राज्यों में मानसून पूरी तरह एक्टिव है. अगस्त महीने की शुरुआत से ही खासकर, उत्तर भारत के राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि देश के अधिकांश राज्यों में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी ने कहा है कि 11 जनवरी तक कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. कई स्थानों में भारी बारिश की भी संभावना है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम…

दिल्ली में हो सकती है रिमझिम बारिश
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों की बारिश के मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार (9 August Weather) को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी बारिश हो सकती है.

यूपी में 11 अगस्त तक जारी रह सकता है बारिश का दौर
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई लोगों को जान जा चुकी है. गुरुवार शाम तक पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और राज्य के नौ जिले अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. बयान के मुताबिक बलिया, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बिजनौर, वाराणसी, बांदा, बुलंदशहर, प्रयागराज और बाराबंकी अब भी बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बिजली गिरने, डूबने, आग लगने और सांप के काटने से प्रतापगढ़ में तीन और श्रावस्ती में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गाजियाबाद और चित्रकूट में से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बदायूं में कछला ब्रिज और बलिया जिले में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

हिमाचल प्रदेश में 10 और 11 अगस्त के लिए भारी बारिश का अलर्ट
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 11 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक और आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि राज्य में 10 और 11 अगस्त को जोरदार बारिश हो सकती है. IMD ने भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर के बाढ़ के खतरे की भी चेतावनी दी है.

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, धौलपुर में 200 मिलीमीटर बरसात
भारी बारिश का दौर राजस्थान में जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी. धौलपुर में सबसे अधिक 200 मिलीमीटर बारिश हुई थी. राज्य के दौसा ,अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भी भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र ने कहा है कि राजधानी जयपुर में कई दिन से लगातार बादल छाये हुए हैं. मौसम केंद्र ने कहा है कि राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर आने वाले पांच से सात दिनों तक जारी रह सकता है.

कैसा रहेगा आज का मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राजस्थान, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, असम और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, पंजाब, गुजरात, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: सावधान..! अगर फर्जी निकला प्रमाण पत्र तो हो जाएंगे सरकारी नौकरी से बर्खास्त, पूजा खेडकर विवाद के बाद केंद्र हुआ सख्त

Waqf Board Amendment Bill पर सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version