23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Today: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, अब सताएगी ठंड, जानें अपने इलाके का मौसम

Weather Forecast : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके चक्रवात में बदलने का अनुमान जताया है. देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं.

Weather Forecast Today : पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी है जिसकी वजह से मैदान इलाकों में ठंड बढ़ रही है. अगले कुछ दिनों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड दस्‍तक देगी. मंगलवार यानी आज के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेगा. मौसम विभाग की मानें तो, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत प्रभावित हो सकते हैं. उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है. बारिश के बाद ठंढ़ में इजाफा होगा. इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. AQI 362 पर पहुंच गया है.

ओड़िशा में अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके चक्रवात में बदलने का अनुमान जताया है. विभाग ने दो दिसंबर की सुबह 8.30 बजे से तीन दिसंबर की सुबह 8.30 बजे तक जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कंधमाल, मल्कानगिरि, कोरापुट और रायगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया है. ओड़िशा में दो से पांच दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवा से बदला मौसम का मिजाज, जानिये कब से बढ़ेगी प्रदेश में कनकनी ठंड
झारखंड में दो और तीन दिसंबर को बारिश की आशंका

झारखंड में दो और तीन दिसंबर को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि दो दिसंबर को राजधानी को छोड़कर अन्य इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. तीन दिसंबर को राजधानी में भी बारिश होने का अनुमान है. इससे पूर्व बादल छाये रहेंगे. बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है. अधिकतम तापमान गिर सकता है. एक दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. कहीं-कहीं धुंध और कोहरा रह सकता है.

बिहार में कोहरा

बिहार में इन दिनों हवा चलने की वजह से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. दक्षिण बिहार की ओर उत्तरी-पश्चिमी और उत्तर में दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही है. मौसम विभाग की मानें तो, अगले दो दिनों तक सूबे का मौसम शुष्क बने रहने के साथ आर्द्रता में बढ़ोतरी के आसार हैं. वहीं, दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम तो पूर्वी भागों में हल्के दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में नजर आ सकता है. यहां गरज के साथ बारिश की संभावना है. दिसंबर की शुरुआत में गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्त की है. इस दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. दिसंबर की शुरूआत में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें