Weather Forecast: नवरात्रि-दुर्गा पूजा में बारिश का संकट, IMD का हाई अलर्ट, बिहार-झारखंड सहित इन राज्यों में मंडराया खतरा
Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस मौसम प्रणाली के असर के कारण बंगाल में बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार-झारखंड समेत कई और राज्यों में आज जोरदार बारिश की संभावना है.
Weather Forecast: पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम है. लेकिन पूजा के दौरान कई राज्यों में बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम समेत कई और राज्यों के बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके कारण पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में मानसून की विदाई के बाद फिर से उमस भरी गर्मी सताने लगी है. जबकि यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. एक नजर डालते है देशभर के मौसम पर.
बंगाल में होगी भारी बारिश (Bengal Weather in Durga Puja)
बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस मौसम प्रणाली के असर के कारण बंगाल समेत कई और इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. एक दो जगहों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. वहीं मौसमी बदलाव के कारण बंगाल की खाड़ी के आसपास 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.
झारखंड में होगी बारिश (Rain Alert in Jharkhand)
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश के आसार हैं. कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पांच और छह अक्टूबर को गरज या वज्रपात की भी आशंका है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 5 अक्टूबर को रांची में गरज के साथ बारिश की संभावना है. झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिन तक बारिश-वज्रपात की चेतावनी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पांच अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान में बताया है कि इस दौरान आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
बिहार में हो सकती है बारिश (Bihar Weather)
दुर्गा पूजा के दौरान बिहार में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है इस बार बिहार में मानसून की विदाई देर से हो रही है. इस साल 15 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 अक्टूबर के बाद बिहार से मानसून की विदाई हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.
आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बांग्लादेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, रायलसीमा, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, विदर्भ, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और लक्षद्वीप में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
Also Read: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर, एके-47 रायफल समेत कई हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, एके-47 रायफल समेत कई हथियार बरामद, देखें वीडियो