Weather Forecast: 12 और 13 अक्टूबर को बिहार-UP से लेकर महाराष्ट्र तक होगी बारिश, इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast: अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मध्य अरब सागर पर एक थे डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है.

By Pritish Sahay | October 12, 2024 6:45 AM
an image

Weather Forecast: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो गई है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड के अधिकांश हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी होने लगेगी. हालांकि अभी कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 12 और 13 अक्टूबर को बिहार-यूपी समेत गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश की संभावना है. इसके अलावा देश के कई और हिस्सों में भी बारिश होने की मौसम विभाग ने पूर्व सूचना दी है.

अरब सागर में बन रहा है डिप्रेशन

स्काईमेट वेदर के मुताबिक कर्नाटक-गोवा तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मध्य अरब सागर पर एक थे डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है.एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. मौसमी गतिविधियों के प्रभाव के कारण महाराष्ट्र-गुजरात समेत कई और राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.

गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोंकण और गोवा के साथ-साथ मुंबई में आज मध्यम बारिश दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है. यह मौसम प्रणाली पश्चिमी तट के अन्य हिस्सों दक्षिण और मध्य गुजरात और सौराष्ट्र तक प्रभावी है. यह भारतीय समुद्रों में मानसून के बाद पहली मौसमी प्रणाली है. हालांकि इस मौसम प्रणाली के और अधिक तीव्र होने की संभावना नहीं है.

एक नजर डालते हैं आज कहां हो सकती है बारिश

  • मौसम विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु में 12 से 14 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है.
  • केरल में 12 से 13 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश के आसार हैं.
  • कर्नाटक में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 12 और 13 अक्टूबर को भी बारिश होगी.
  • पूर्वोत्तर के राज्यों में भी 12 से लेकर 14 अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार हैं.
  • तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश और एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
  • पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
  • झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार है.

Also Read: Air India Plane: एअर इंडिया की फ्लाइट में आई खराबी, 140 यात्रियों संग हवा में चक्कर लगा रहा है विमान


Exit mobile version