अगले 120 घंटे नवरात्रि के दौरान 10 राज्यों में भयंकर बारिश का हाईअलर्ट  

Weather Forecast: मौसम विभाग ने अलगे 5 दिन देश के कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | October 8, 2024 1:15 PM
an image

Weather Forecast: मौसम विभाग ने मंगलवार को दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में दुर्गा पूजा के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है. कोलकाता के कुछ क्षेत्रों में भी त्योहार के दौरान आंशिक बादल और तेज बारिश होने की उम्मीद है. दुर्गा पूजा का यह पर्व 9 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर (विजया दशमी) तक मनाया जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भी इस अवधि में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को केरल के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में फिलहाल मध्यम बारिश हो रही है. पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, और मलप्पुरम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, जिसका अर्थ है कि इन जिलों में 6 से 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, कासरगोड को छोड़कर शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में 6 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 8 से 11 अक्टूबर के बीच केरल-लक्षद्वीप तट पर मछली पकड़ने पर रोक रहेगी.

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के अहिरवाल क्षेत्र में बीजेपी के जादू के सामने फेल हुई कांग्रेस, जानें कारण

वहीं, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दो दिनों में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम केंद्र जयपुर ने कहा है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. हालांकि, 8 और 9 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

8 अक्टूबर को केरल में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश (Heavy to very heavy rainfall) की संभावना है, और लक्षद्वीप, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, और मेघालय में भी भारी बारिश हो सकती है. 9 से 13 अक्टूबर तक भी इन्हीं राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में पेंच फंसा, कौन होगा अगला CM?

Exit mobile version