Weather Forecast: दिल्ली-राजस्थान में बरसेंगे बदरा, ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए आज कहां होगी बारिश

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मानसून एक्टिव है. मूसलाधार बारिश हो रही है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जिसके कारण अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना बन रही है.

By Pritish Sahay | July 20, 2024 6:00 AM
an image

Weather Forecast: भारत के कई राज्यों में मानसून एक्टिव है. जम्मू कश्मीर से लेकर केरल तक कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बना गहरा कम दबाव वाला क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है और अब ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश तट से सटे उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. अगले 12 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उसी क्षेत्र पर एक डिप्रेशन में केंद्रित होने की प्रबल संभावना है. इस कारण देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

शनिवार को दिल्ली में बारिश की संभावना
दिल्ली वासियों को शुक्रवार को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. लेकिन आज यानी शनिवार को दिल्ली में मौसम राहत लेकर आ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार (20 जुलाई) को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान में तीन चार दिनों तक होती रहेगी बारिश
राजस्थान में मानसून का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अगले 3 से 4 दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में 20 से 21 जुलाई को बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम केंद्र ने कहा कि प्रदेश के कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

ओडिशा में हो सकती है भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाले क्षेत्र के गंभीर डिप्रेशन में तब्दील होने के कारण ओडिशा में अगले चार दिनों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि अगले 48 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य तथा उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है.

केरल में जारी रहेगा बारिश का दौर
आईएमडी ने केरल में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिन केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि उत्तरी केरल तट से दक्षिणी गुजरात तट तक बने एक निम्न दबाव के क्षेत्र, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र और केरल तट पर चलने वाली तेज पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अगले पांच दिनों तक दक्षिणी राज्य में मध्यम से भारी बारिश होगी. आईएमडी ने कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड उत्तरी केरल के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और पांच अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटों के दौरान कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तेलंगाना और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात, तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश की तलहटी, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, रायलसीमा, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: Microsoft Server Down: इतिहास की सबसे बड़ी आईटी आउटेज से दुनिया स्तब्ध, रफ्तार पर लगा ब्रेक, बैंक-एयरलाइन समेत कई सेवाएं ठप

झारखंडः रांची में सहायक पुलिसकर्मी पर जमकर बरसी लाठी

Exit mobile version