Weather Forecast: सितंबर महीने में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. कर्नाटक के बेंगलुरु शहर का भी बारिश से बुरा हाल है. बेंगलुरू शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें तालाब नजर आ रही हैं. पूरे शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. लोगों का आना जाना मुहाल हो गया है. भारी बारिश के कारण गाड़ियां सड़कों पर रेंग रही हैं. लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार से पांच दिन शहर में लगातार बारिश होती रहेगी.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: बेंगलुरु में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने 5 से 9 सितंबर के लिए चेतावनी जारी की है. बेंगलुरु के शिवमोग्गा, उत्तर कन्नड़, कोडागु, चिकमगलूर समेत और इलाकों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
एक महीने से लगातार हो रही है बारिश: गौरतलब है कि बेंगलुरु में बीते एक महीने से ज्यादा समय से बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी भरे हैं जिससे लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है. कई कंपनियों ने बारिश को देखते हए वर्क फ्रॉम होम कर दी है.
केरल में बाढ़ से दो की मौत: बारिश का कहर सिर्फ बेंगलुरु में नहीं बरस रहा. देश के कुछ और हिस्सों में आफत की बरसात हो रही है. केरल में भी बाढ़ से लोगों का बुरा हाल है. तिरुवनंतपुरम के पालोड इलाके में मनकायम जलप्रपात में अचानक आई बाढ़ में आठ साल के एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी. बाढ़ में मारे गए दोनों लोग उस समूह का हिस्सा थे जो रविवार शाम को आई अचानक बाढ़ में फंस गए थे.
यूपी में भी बारिश का कहर: यूपी में भी बारिश का कहर जमकर बरस रहा है. उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें, देश भर में 3 चक्रवती सिस्टम एक्टिव है. मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रही है.