Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव, दिल्ली-UP में बारिश, 15 सितंबर तक इन राज्यों में अलर्ट

Weather Forecast: देश में मौसम बदल रहा है. कई राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. एक नजर डालते हैं देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम.

By Pritish Sahay | September 14, 2024 10:12 AM
an image

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दबाव का क्षेत्र आज गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ सकता है. यह मौसम प्रणाली जल्द ही एक दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा. इस मौसमी प्रणाली के कारण गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. इधर, मौसमी बदलाव के कारण दिल्ली से लेकर यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. आइए एक नजर डालते हैं देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली में बारिश की संभावना
दिल्ली-एनसीआर इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. कई इलाकों में जलभराव हो गया. बारिश के कारण कई जगहों पर जाम की स्थिति रही. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा है कि शनिवार को दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. कु इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

यूपी में बारिश के आसार
यूपी में मानसून अभी भी एक्टिव है. प्रदेश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण आम जन जीवन बेहाल है. कई इलाकों में बाढ़ के हालात है. नदियों में भी उफान है. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को पश्चिमी यूपी में कई जगह जोरदार बारिश हो सकती है.

राजस्थान में बारिश से मिल सकती है राहत
राजस्थान के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में बारिश राहत मिल सकती है. शुक्रवार को जयपुर, दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़ और बारां जिले में बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि 14 से 17 सितंबर के दौरान कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. प्रदेश के लोगों को अब बारिश से राहत मिलनी शुरु हो जाएगी.

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. बारिश के कारण प्रदेश की 117 सड़क यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. मौसम विभाग ने शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में शनिवार तक अचानक मध्यम दर्जे की बाढ़ आने की चेतावनी दी है. मौसम अधिकारियों ने कहा है कि मानसून में 27 जून से 12 सितंबर तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में प्रदेश के 165 लोगों की मौत हुई है. जबकि 30 लोग अब भी लापता हैं.

उत्तराखंड में बारिश जारी, बंद रहे स्कूल
उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. प्रदेश में बारिश के कारण स्कूलों को बंद रखा गया. देहरादून में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी यहां बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ के बीच भूस्खलन के कारण दो स्थानों पर बंद हो गया. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. शनिवार को भी मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हरियाणा, पूर्वी गुजरात, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत में हल्की बारिश हो सकती है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Arvind Kejriwal Bail: तिहाड़ से निकलकर गरजे केजरीवाल, कहा- ‘जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती’, BJP  पर भी बरसे

Arvind Kejriwal Gets Bail : जेल से निकलते ही भावुक हुए केजरीवाल, देखें वीडियो

Exit mobile version