Weather Forecast: इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Forecast: देशभर में अब भी भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार को शाम या रात के समय बारिश होने या गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना जताई है. आईएमडी ने सोमवार को पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने के उपरांत हल्की बारिश होने की संभावना के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के शेष जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
झारखंड में 15 के बाद फिर होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 14 अक्टूबर को बारिश का अनुमान नहीं है. जबकि 15 अक्टूबर से राज्य के दक्षिण भाग में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई गई है. बारिश का दौर 18 अक्टूबर तक जारी रहने का अनुमान है.
तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा तमिलनाडु में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने के मद्देनजर राज्य सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए एकीकृत कमान केंद्र स्थापित किया है. मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर से भारी बारिश होने और कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर तक बारिश के पूर्वानुमान लगाया है.