Weather Forecast: बदल रहा मौसम, इन राज्यों में होगी भारी वर्षा, जानें कहां होगी बर्फबारी, कहां रहेगी धुंध
Weather Forecast 4 February: बदल रहा मौसम, पूर्वोत्तर के इन इन राज्यों में होगी भारी वर्षा, जानें कहां होगी बर्फबारी, दिल्ली, पंजाब समेत कहां रहेगी धुंध...
Weather Forecast Today: कड़कड़ाती ठंड की विदाई से पहले एक बार फिर मौसम (Weather Report) बदल रहा है. कई राज्यों में भारी वर्षा (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया गया है, तो कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग (Weather Department) ने जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक धुंध भी छाये रहेंगे.
मेघन गर्जन और वज्रपात के साथ होगी वर्षा
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वोत्तर भारत (NorthEast India) में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात (Thunderstorm) के साथ 4 और 5 फरवरी को हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा (Rain) होगी. विभाग ने कहा है कि इन दो दिनों तक अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कुछ जगहों पर भारी वर्षा/ भारी बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी असम (Western Assam) और मेघालय (Meghalaya) में भारी वर्षा होने का अनुमान है.
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में छाया रहेगा धुंध
अगले दो दिनों तक दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर रात के वक्त और सुबह घना कोहरा छाये रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 4 फरवरी को कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जेकी वर्षा एवं बर्फबारी का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है.
Also Read: Weather Report: बाढ़, बारिश और तूफान की वजह से हर साल भारत को होता है 87 अरब डॉलर का नुकसान
उत्तर प्रदेश में हो सकता है वज्रपात, चलेंगी हवाएं
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने वज्रपात और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही कहा है कि इन जिलों में से कुछ जगहों पर आज हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा भी हो सकती है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जिन इलाकों में वर्षा और वज्रपात का अनुमान जताया गया है, उनमें चंदौसी, बहाजोई, बरेली, नरोरा, सहसवन, अतरौली, बदायूं, कासगंज, सिकंदरा राव, हाथरस, जलेसर, सादाबाद, सहारनपुर, देवबंद, नाजिबाबाद, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिल्लारी, मिलाक शामिल हैं.
Fairly widespread to widespread light/moderate rainfall/snowfall very likely to continue over Western Himalayan Region on 03rd & 04th February. Isolated hailstorm very likely over Himachal Pradesh on 03rd and over Uttarakhand on 03rd & 04th February, 2022. pic.twitter.com/7IGE7vioIO
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 3, 2022
बंगाल, उत्तर प्रदेश में छाया घना कोहरा
मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार (3 फरवरी 2022) की सुबह 5:30 बजे पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दृश्यता 25 मीटर रह गयी थी, जबकि बहराइच में 50 मीटर. इसी तरह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और दमदम में दृश्यता घटकर 25 मीटर रह गयी थी. इतना ही नहीं, ओड़िशा के उत्तरी तटवर्ती इलाके में भी कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया था. बालासोर में दृश्यता 50 मीटर रह गयी थी.
कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी
कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall in Kashmir) हुई है. श्रीनगर में बारिश (Rain in Srinagar) के साथ ओलावृष्टि भी हुई. रात भर हुई बारिश के कारण घाटी में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि घाटी के उत्तर और दक्षिण हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थलों गुलमर्ग और पहलगाम में छह-छह इंच से अधिक ताजा बर्फबारी हुई, जबकि गांदरबल जिले में करीब पांच इंच बर्फबारी हुई. बारामूला, कुपवाड़ा और घाटी के अन्य हिस्सों में भी बुधवार से भारी हिमपात जारी है.
Posted By: Mithilesh Jha