Weather Forecast: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड और दक्षिण के राज्यों में बेहिसाब बारिश… पूरे देश में फिलहाल मौसम का यही हाल है. जी हैं, पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखने लगा है. यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शीतलहर भी बढ़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में आने वाले समय में ठंड में और इजाफा होगा.
दक्षिण भारत में जोरदार बारिश: उत्तर भारत ठंड से ठिठुर रहा है तो वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बादल गरज रहे हैं. आईएमडी ने कहा है कि 5 दिसंबर को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. और यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है और 7 दिसंबर की सुबह तक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर डिप्रेशन में केंद्रित हो सकता है. ऐसे में आईएमडी का अनुमान है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के 7 जिलों में 8 दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है.
Low-pressure area likely to form over Southeast Bay of Bengal &adjoining south Andaman on Dec 5 & may move west-northwestwards & concentrate into Depression over Southeast Bay of Bengal by Dec 7 morning. 7 districts of Tamil Nadu&Puducherry may witness heavy rainfall on Dec8: IMD
— ANI (@ANI) December 4, 2022
तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश के विल्लुपुरम, कुड्डालोर, माइलादुथुराई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, पुदुक्कोट्टई समेत कई और जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना आईएमडी ने जताई है.
Heavy to very heavy rain is likely in Villupuram, Cuddalore, Mayiladuthurai, Thanjavur, Tiruvarur, Nagapattinam and Pudukkottai districts of Tamil Nadu, Puducherry and Karaikal on December 8: India Meteorological Department (IMD)
— ANI (@ANI) December 4, 2022
देश की राजधानी दिल्ली में भी ठंड में इजाफा हो रहा है. हालांकि बीते दिन यानी शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक यानी 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी. वहीं, राजस्थान में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं करौली, जालोर, भीलवाड़ा, अलवर, धौलपुर, नागौर, संगरिया और जैसलमेर में तापमान में गिरावट आयी है.
भाषा इनपुट के साथ