Loading election data...

Weather Forecast: अगले 3 दिन 3 राज्यों में भयंकर बारिश की चेतावनी

Weather Forecast: मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | November 3, 2024 2:48 PM
an image

Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department)  ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. केरल, तमिलनाडु के साथ-साथ पुडुचेरी, माहे और कराईकल में जमकर बारिश होने वाली है. इसे लेकर IMD की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया जा चुका है.

किन राज्यों में होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 3 नवंबर को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही IMD ने अगले 3 दिन यानी 3,4,5 नवंबर को केरल, पुडुचेरी,  तमिलनाडु, अंडबार निकोबार में बहुत तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इन इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.

अक्टूबर सबसे गर्म महीना

साल 1901 के बाद से इस साल का अक्टूबर महीना सबसे अधिक गर्म रहा है. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने पड़ रहे गर्म मौसम के लिए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की अनुपस्थिति और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव के कारण पूर्वा हवाओं को जिम्मेदार बताया. अक्टूबर महीने में औसत तापमान 26.92 (Average Temperature) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल 1901 के बाद से सबसे गर्म तापमान है.

Exit mobile version