Rain Warning: इन राज्यों में बदलेगा मौसम, झमाझम बारिश के साथ फिर लौटेगी सर्दी!

Rain Warning: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. आईएमडी का अनुमान है कि फरवरी महीने के पहले सप्ताह में कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण एक बार फिर ठंड का प्रकोप नजर आएगा.

By Pritish Sahay | February 1, 2025 6:45 AM

Rain Warning: फरवरी महीने में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में मौसम करवट ले सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी से 30 जनवरी तक दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश बहुत कम हुई. उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की स्थिति और भी खराब रही. हालांकि राजस्थान में इस दौरान सामान्य से करीब 23 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई.

फरवरी के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में जल्द ही झमाझम बारिश होने वाली है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में एक साथ दो-दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं. इन दोनों वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर दिख सकता है. इन दोनों मौसमी प्रणालियों के कारण पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी वहीं मैदानों में झमाझम बारिश हो सकती है.

पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक पहला पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद 1 फरवरी से पंजाब में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद इसकी इसका असर दिल्ली से लेकर यूपी और राजस्थान में भी दिखाई देगा. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके बाद 3 और 4 फरवरी को दूसरा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से दिल्ली-यूपी समेत पंजाब, हरियाणा में बारिश की संभावना है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज यानी 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच बर्फबारी की संभावना है, स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि पहाड़ों में मध्यम से भारी हिमपात हो सकता है. अनुमान है कि 1 फरवरी से लेकर 4 फरवरी तक सबसे अधिक बर्फबारी हो सकती है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में मौसम में बदलाव आ सकता है.

दिल्ली में लौट सकती है सर्दी

आईएमडी ने अनुमान जाहिर किया है कि दिल्ली में एक बार फिर सर्दी लौट सकती है. फिलहाल दिल्ली में सुबह और ठंड महसूस हो रही है. दिन में खिली धूप में सर्दी का अहसास कम हो रहा है. शनिवार या रविवार से दिल्ली में बारिश का दौर शुरू होने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है. बारिश के कारण एक बार फिर दिल्ली में सर्दी लौट सकती है. न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में कोहरा छाए रह सकता है.

Next Article

Exit mobile version