Weather Forecast: पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी के बाद स्कूल बंद, केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी
पुडुचेरी में 4 और 5 नवंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इधर बारिश की चेतावनी के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवयम ने बताया, भारी बारिश को देखते हुए पुडुचेरी और कराईकल में सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करने को आदेश दे दिया गया है.
उत्तरपूर्व मानसून सक्रिय होने के बाद केरल और पुडुचेरी में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. केरल और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दोनों जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है.
पुडुचेरी में 4 और 5 नवंबर को भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल बंद
पुडुचेरी में 4 और 5 नवंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इधर बारिश की चेतावनी के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवयम ने बताया, भारी बारिश को देखते हुए पुडुचेरी और कराईकल में सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करने को आदेश दे दिया गया है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 5 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या बढ़ेगी ठंड?
Puducherry | Due to a heavy rain alert issued for the 4th and 5th November, government and private schools in Puducherry and Karaikal closed for those two days: A Namassivayam, Puducherry Education Minister
(File photo) pic.twitter.com/sWOaXNn5q1
— ANI (@ANI) November 3, 2022
केरल के तीन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के तीन दक्षिणी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया जो छह से 20 सेंटीमीटर तक की भारी वर्षा होने का संकेत देता है. विभाग ने एक बयान में कहा कि पथनमथिट्टा और इडुक्की जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (24 घंटे में 12-20 सेंटीमीटर) होने की आशंका है. उसने कहा कि इसी तरह शुक्रवार को पथनमथिट्टा और इडुक्की जिलों के साथ ही कोट्टायम जिले में भारी वर्षा होने का अनुमान है. बयान में कहा गया है कि दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनने के कारण अगले पांच दिनों में ज्यादातर स्थानों पर वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. उसने कहा कि केरल में उत्तरपूर्व मानसून सक्रिय है तथा पिछले 24 घंटे में केरल में ज्यादातर स्थानों पर तथा लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है.
Also Read: हर राशन कार्डधारी को 3000 रुपये देगी पुडुचेरी सरकार, 3 लाख 50 हजार लाभुकों को होगा फायदा