Weather Forecast: दिल्ली- यूपी-पंजाब और राजस्थान में भारी बारिश का IMD अलर्ट, जानें अपने यहां के मौसम का हाल 

Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, पंजाब, यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | August 16, 2024 2:58 PM
an image

Weather Forecast: अगस्त महीने के शुरूआती 2 सप्ताह खत्म होने के साथ ही देशभर में मॉनसून का प्रभाव बढ़ गया है. हल्की से लेकर भारी बारिश तक का दौर जारी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली में जुलाई में थोड़ी निराशा देखने को मिली थी, लेकिन अगस्त में लगभग रोज ही बारिश का अनुभव हो रहा है. आज भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 17 से 20 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी है, जिसमें गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

Also Read: Kolkata Doctor Murder : आरजी कर अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले में हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार

पंजाब और हरियाणा में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट है. 16 और 17 अगस्त को इन क्षेत्रों में मूसलधार बारिश हो सकती है, जबकि 18 और 19 अगस्त को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. ये चेतावनी 19 अगस्त तक जारी रहेगी, जिसका मतलब रक्षाबंधन के दिन भी राहत की संभावना कम है. जम्मू-कश्मीर में आज ऑरेंज अलर्ट जारी है, और 17 से 19 अगस्त तक येलो अलर्ट रहेगा.

Also Read: Killer Lover: लव मैरिज से लड़की ने किया इनकार, तो प्रेमी ने कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है. राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कल भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में 17 से 19 अगस्त तक भी भारी बारिश की संभावना है.

Also Read: 70th National Film Awards Full Winners List: ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर, मनोज वाजपेयी को मिला ये खास पुरस्कार

Exit mobile version