Weather Forecast: देश के कई राज्यों में इस समय मध्यम से भारी बारिश जारी है. महाराष्ट्र, राजस्थान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है.
UP के कई जिलों में 24 घंटे बारिश की संभावना (UP Weather)
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, रामपुर, शाहजहांपुर, मथुरा, झांसी, लखीमपुर खीरी, देवरिया, ललितपुर,इटावा, मैनपुरी, मेरठ, बस्ती, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, बरेली, अयोध्या, लखनऊ, गाजियाबाद, और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में वज्रपात भी हो सकती है.
बिहार के कई जिलों में बारिश (Bihar Weather)
मौसम विभाग ने बिहार के 9 जिलों के लिए आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के भागलपुर, जहानाबाद, गया, जमुई,बेगूसराय, कैमूर, कटिहार जैसे जिलों में बारिश होगी.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल (All India Weather Updates)
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के लिए रेड. जबकि गुजरात, छत्तीसगढ़ झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: Weather Forecast: अगले 24 घंटे UP में भारी बारिश-आंधी-तूफान और वज्रपात, IMD ने जारी किया अलर्ट