Weather Forecast: भारी बारिश के कारण इस राज्य में बंद हुए स्कूल, बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट
Weather Forecast: देश में मानसून की वापसी शुरू हो गई है. इस बीच कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. तमिलनाडु में भी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गयी है. वहीं, भारी बारिश के कारण रानीपेट और वेल्लोर में स्कूलों में 1 से लेकर पांच तक की कक्षा को निलंबित कर दिया गया है.
Weather Forecast: देश में मानसून की वापसी शुरू हो गयी है. इस साल भी मानसून की वापसी 8 दिनों की देरी से हो रही है. इधर देश के 18 राज्यों में बीते कुछ दिनों में जोरदार बारिश हुई है. तमिलनाडु में भी सितंबर की शुरुआत से ही बारिश हो रही है. सोमवार को पूरी रात प्रदेश में भारी बारिश हुई. मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. जिसके बाद सड़कें तालाब में बदल गई हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु के रानीपेट और वेल्लोर में प्रशासन की ओर से कक्षा एक से पांचवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिया गया है. आईएमडी ने आज यानी मंगलवार को भी भारी बारिश का अनुमान जताया है.
#WATCH | Tamil Nadu: Heavy rain lashes parts of the Vellore district.
District Administration has suspended classes for std 1-5 in Vellore and Ranipet district schools due to the rainfall.
(Earlier Visuals) pic.twitter.com/YfnMcqk2v8
— ANI (@ANI) September 26, 2023
112.5 मिली दर्ज की गई बारिश
तमिलनाडु में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई. आईएमडी ने सोमवार रात को प्रदेश में 112.5 मिली बारिश दर्ज की है. बारिश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. 1 से पांच तक की कक्षा को बंद कर दिया गया है. वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. वहीं, तमिलनाडु के वेल्लोर और रानीपेट जिले में भारी बारिश के कारण स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं निलंबित कर दी हैं.
कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी
बीते दिनों कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई जिससे घाटी में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आ गई. उत्तरी कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर और गुलमर्ग सहित दक्षिण कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई थी. मौसम का मिजाज कश्मीर में अभी भी तल्ख बना हुआ है. वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर में भी बारिश के कारण भयंकर तबाही नजर आयी. तेज बारिश के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुसने लगा, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई.
आठ दिन बाद मानसून की वापसी शुरू
आईएमडी ने कहा है कि देश में मानसून की वापसी शुरू हो गई है. भारत में 17 सितंबर की सामान्य तिथि से आठ दिन बाद सोमवार से मानसून की वापसी शुरू हुई है. आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून सोमवार से दक्षिण पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से लौटना शुरू कर दिया है. दक्षिण पश्चिम राजस्थान से इसके लौटने की सामान्य तिथि 17 सितंबर थी. इस साल मानसून की वापसी में देरी के साथ यह लगातार 13वीं बार है जब मानसून देरी से लौट रहा है. मानसून की वापसी में किसी भी प्रकार की देरी का मतलब लंबे समय तक बारिश का मौसम बना रहना है जिसका कृषि उत्पादन पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ सकता है.
Also Read: India Canada Row: भारत-कनाडा टेंशन के बीच अमेरिका का बड़ा बयान, ट्रूडो के आरोप पर कर दी यह मांग
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
मानसून की वापसी शुरू हो गई है. हालांकि देश के कई राज्यों में अभी भी झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, उप हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, दक्षिण गुजरात, और महाराष्ट्र में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इस इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.
भाषा इनपुट के साथ