Weather Forecast: दिल्ली के मौसम में आएगा बदलाव, उत्तराखंड में मार्च में ही पसीने छुड़ाने लगी गर्मी
Weather Forecast दिल्ली में मार्च में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि, दिल्ली में एक बार फिर शनिवार से दो दिनों के लिए मौसम बदलने की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तराखंड में पारा मार्च में ही रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है.
Weather Forecast राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मार्च में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि, दिल्ली में एक बार फिर शनिवार से दो दिनों के लिए मौसम बदलने की संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से तेज हवाएं चलने वाली हैं. इधर, उत्तराखंड में पारा मार्च में ही रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है. पिछले करीब तीन सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है.
अगले दो दिनों तक दिल्ली में दिन के समय चलेंगी तेज हवाएं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिनों तक दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि, इन हवाओं के चलने से शहर के न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट भी होगी. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को दिन की शुरुआत गर्मी के साथ हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक, 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत रहा. वहीं, शहर में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 283 रहा. हालांकि, आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार होने का पूर्वानुमान लगाया है.
बिहार में भी गर्मी से लोग बेहाल
इधर, बिहार में भी लोग गर्मी से परेशान है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में पटना सबसे गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया है. इससे पहले 25 मार्च 2011 को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया था. हालांकि, मार्च महीने की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान 2010 में 41.4 डिग्री तक पहुंचा था. पटना में न्यूनतम तापमान वर्ष 1979 के 10 मार्च को 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. प्रदेश में पछुआ की गति 6-8 किमी प्रति घंटा बनी है.
IMD ने एक दर्जन से अधिक राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में लोगों को आज यानी 25 मार्च से लेकर 28 मार्च तक भीषण गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि कुछ राज्यों में रविवार तक लू चलने की संभावना है. दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है.
Also Read: Supertech हुई दिवालिया, 25 हजार फ्लैट बॉयर्स को कैसे मिलेगा फ्लैट!