profilePicture

Weather Forecast News: महाराष्ट्र-तेलंगाना में बारिश का हाई अलर्ट, बिहार, झारखंड, यूपी में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बिहार में अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताया है. उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जतायी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 9:39 PM
an image

Weather Forecast: महाराष्ट्र, तेलंगाना जैसे राज्यों में जहां बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है, तो बिहार, झारखंड, यूपी जैसे राज्यों में मानसून रूठ गया है. बारिश के लिए लोग तरस रहे हैं. खेती चौपट होने के कगार पर है. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. असम पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है.

बिहार में अगले पांच दिन तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बिहार में अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताया है. उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जतायी गयी है. जबकि पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में 10 जुलाई को मौसत शुष्क रहने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि उसके बाद चार दिनों तक बारिश की भी संभावना है.

Also Read: Kadha Recipe For Monsoon: बारिश के मौसम में बीमारियों से बचने के लिए पिएं ये हेल्दी काढ़ा, रेसिपी जानें

झारखंड में अगले पांच दिनों तक औसत दर्जे की वर्षा की संभावना

पूरे झारखंड में अगले पांच दिनों तक औसत दर्जे की बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में बहुत अधिक बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है.

महाराष्ट्र में भारी बारिश, 128 गांव से संपर्क टूटा

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. हालांकि, राहत की बात है कि अबतक कहीं से जानहानि की सूचना नहीं है. 128 गांव से बारिश के कारण संपर्क टूट गया है.

तेलंगाना के 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई स्थानों पर नाले उफान पर रहे जबकि निचले इलाकों में पानी भर गया. 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. हैदराबाद मौसम विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉ के नागरत्ना ने बताया, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, मंचेरियल, भद्राद्री कोठागुडेम, निजामाबाद, निर्मल, आदिलाबाद और आसपास के जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में बारिश का अनुमान

आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर जिलों और शिमला शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यापक रूप से मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने इन जिलों के कुछ हिस्सों में एक या दो बार बेहद भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के कारण यातायात में बाधा, भूस्खलन के अलावा नालों, नदियों और अन्य जलाशयों में जल प्रवाह बढ़ने से अचानक बाढ़ आ सकती है.

राजस्थान में भारी बारिश

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बूंदी, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, पाली और गंगानगर सहित अनेक जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

Next Article

Exit mobile version