सभी अंतरिक्ष से दुनिया का नजारा लेना चाहते हैं लेकिन यह सभी के लिए संभव नहीं है. यदि आप स्पेस में रूचि रखते हैं तो हर नई जानकारी आपके आंखों से गुजरती ही होगी. इंटरनेट पर भी चांद, तारों, धरती, आकाश की अनेकों तस्वीरें और वीडियो आपको नजर आ जातीं होंगी. स्पेस में लोगों की उत्सुकता के कारण इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भी उससे जुड़ी खबरें और तस्वीरें अक्सर शेयर करता रहता है.
इधर उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) से सर्दियों का मौसम सुहाना नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर भी लोग बर्फ से ढकी मनमोहक वादियों की तस्वीरें साझा करने से नहीं चूक रहे हैं. इन सबके बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसकी चर्चा चारो ओर हो रही है.
दरअसल नासा (NASA) ने अंतरिक्ष से पृथ्वी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करने का काम किया है, जिसमें हिमालय क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में चमकदार सफेद पहाड़ों का अद्भुत नजारा लोगों को लुभा रहा है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली और पाकिस्तान का शहर लाहौर (Lahore) रोशनी से जगमगाता हुआ तस्वीर में दिख रहा है.
Also Read: 7th Pay Commission Latest Updates : अगले साल बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ? DA को लेकर…
NASA ने तो तस्वीर शेयर की है उसमें वातावरण के पार्टिकल्स का सोलर रेडिएशन से रिएक्शन के बाद चमकता हुआ ऑरेंज एयर ग्लो भी नजर आ रहा है. नासा ने यह तस्वीर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से शेयर की है, जिसमें भारत के साथ पाकिस्तान के कुछ हिस्से, तिब्बती पठार और बर्फ की सफेद चादर में लिपटी हुई पर्वत श्रृंखलाएं लोगों को बहुत पसंद आ रही है.
Also Read: RBI ने बैंक अकाउंट खोलने के नियम में किया बदलाव, इन लोगों को मिलेगी राहत
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अब तक इस तस्वीर को एक मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इंस्टाग्रा पर शेयर इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा कि बिल्कुल आश्चर्यजनक, एकदम जादुई… वहीं एक अन्य ने लिखा कि वाह! यह कितना सुंदर है.
Posted By : Amitabh Kumar