Weather News : मथुरा में बेमौसम बारिश ने होली के रंग में डाला भंग, झारखंड-बिहार में भी अचानक बिगड़ा मौसम
Weather Forecast LIVE Update : देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश और वज्रपात ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. बेमौसम बरसात ने जहां हवा में एक बार फिर ठंडक घोल दी है, वहीं इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Update : देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश और वज्रपात ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. बेमौसम बरसात ने जहां हवा में एक बार फिर ठंडक घोल दी है, वहीं इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
लाइव अपडेट
झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में शनिवार की शाम अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज बारिश शुरू हो गयी. घंटों हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. बिहार में भी बारिश की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बेमौसम बारिश ने होली के रंग में भंग डाल दिया है. इसके साथ ही किसानों को इस बेमौसत बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. ब्रज में बुधवार-गुरुवार की रात पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से ओले बरसने और शुक्रवार सुबह तेज बारिश से जनपद में गेहूं की फसल में अब तक 50 तो आलू और सरसों में 70 से 80 प्रतिशत तक के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इस संबंध में सरकार ने जिलाधिकारी को 72 घंटों के अंदर प्राथमिक सर्वे रिपोर्ट देकर किसानों को फौरी राहत के तौर पर बीमा की 25 प्रतिशत राशि दिलवाने के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
आसमान से बरसेगा पानी तो कैसे होगी पटना में गीली होली
Weather Forecast LIVE Update : देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश और वज्रपात ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. बेमौसम बरसात ने जहां हवा में एक बार फिर ठंडक घोल दी है, वहीं इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस बार होली के त्योहार पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है.
पटना के वेदर रिपोर्ट पर नजर डालें तो अगले दो दिन तो मौसम साफ दिख रहा है लेकिन होली यानी 10 मार्च को बारिश या बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में होली खेलने वालों को मौसम के अचानक बदलाव की वजह से गीली होली से परहेज करना पड़ सकता है।
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
24 घंटे में नार्थ-वेस्ट इंडिया में बारिश हो सकती है. खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की गयी है. छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. वेस्ट मध्य प्रदेश , गुजरात और महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में अभी बारिश नहीं हो रही है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नरकंडा टाउन में आज सुबह बर्फबारी हुई. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी बर्फबारी आज सुबह हुई.
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में होगी बारिश
प्री-मॉनसून वर्षा और ओलावृष्टि में 7 मार्च से कमी आएगी. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी भले ही कम हो जाएगी लेकिन उत्तराखंड में अच्छी वर्षा और हिमपात 7 मार्च को जारी रहने के आसार हैं. दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी 7 मार्च तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. वहीं पंजाब और हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में मौसम में बदलाव आएगा. आज बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश जारी रहने के आसार हैं. ओडिशा के उत्तरी भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश शनिवार को हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज से केरल और कर्नाटक में बारिश में कमी आएगी.
बेमौसम बारिश किसानों के लिए बनी मुसीबत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बेमौसम बारिश से किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. ब्रज में बुधवार-गुरुवार की रात पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से ओले बरसने और शुक्रवार सुबह तेज बारिश से जनपद में गेहूं की फसल में अब तक 50 तो आलू और सरसों में 70 से 80 प्रतिशत तक के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. कृषि और राजस्व विभाग की टीमें ओलावृष्टि और बारिश से हुए फसल के नुकसान के आकलन में जुटी रहीं. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक गेहूं की फसल 40 से 50 प्रतिशत प्रभावित है जबकि आलू और सरसों की फसल में 70 से 80 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट
दिल्ली में शनिवार की सुबह बादल छाये रहे और ठंड महसूस की गयी. साथ ही न्यूनतम तापमान सीजन के औसत तापमान से एक डिग्री कम 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने आज दिन में बादल छाये रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जतायी है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते 24 घंटों में 19.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. आज सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत दर्ज किया गया. इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जोकि सीजन के औसत अधिकतम तापमान से छह डिग्री नीचे था. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
10 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के पास आयेगा
मध्य प्रदेश के उत्तरी तथा पूर्वी जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई. 7 मार्च यानी आज बारिश की गतिविधियों में काफी कमी आएगी. परंतु पूर्वी जिलों में हल्की बारिश जारी रह सकती है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कई स्थानों पर हिमपात होने के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटो के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. आज झारखंड के भी काफी स्थानों पर तेज़ हवाओ के साथ-साथ तेज़ बारिश का अनुमान है. 10 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास आयेगा. यही सिस्टम दिल्ली-एनसीआर के मौसम को भी प्रभावित करेगा. अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार शाम और रात को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वर्षा देखने को मिली.
बिहार का हाल
बिहार के कई जिलों में गुरुवार की देर रात और शुक्रवार की अहले सुबह तेज आंधी के साथ बारिश हुई है जिसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. शुक्रवार को दरभंगा, सीवान, अररिया, मधेपुरा, मधुबनी, कटिहार सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में सूबे के कई इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही वज्रपात हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार सात मार्च यानी आज तक बिहार में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना अधिक है, जबकि उत्तर बिहार में बारिश के ज्यादा आसार हैं.
झारखंड में होली में होगी बारिश
मौसम विभाग ने होली के दिन 10 मार्च को भी बारिश का अनुमान किया है. विभाग के अनुसार, इस दिन झारखंड के उत्तरी-पश्चिमी भाग (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा), दक्षिणी भाग (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला) तथा मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) में बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ-साथ गर्जन और वज्रपात हो सकता है. इसका असर 11 मार्च को भी रह सकता है. 12 मार्च को आकाश में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. विभाग के अनुसार, शनिवार को भी बारिश का अनुमान है. आठ और नौ मार्च को आकाश साफ सकता है. सुबह में कुहासा रहने का अनुमान है.
उत्तर भारत का हाल
उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. हालांकि अब स्थितियां कमजोर हुईं हैं और पश्चिमी विक्षोभ भी आगे का रुख कर चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश की स्थिति अभी भी बनी हुई है. पंजाब हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में इस बीच मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इन भागों में रविवार से मौसम साफ होने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने झारखंड में होली के दिन यानी 10 मार्च को भी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार, इस दिन झारखंड के उत्तरी-पश्चिमी भाग , दक्षिणी भाग तथा मध्य भाग में बारिश हो सकती है. बिहार का हाल भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है. वहीं, उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और ओलो से फसलों को नुकसान के आसार नजर आ रहे हैं. आगले 24 घंटे में मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ,कानपूर, बहराइच, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, रायबरैली और बरैली सहित कई जिलों में होंगी बारिश, ओले गिरने के भी आसार हैं.