लाइव अपडेट
बिहार में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार में आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार के विभिन्न जिलों में ठंड में वृद्धि भी होगी.
राजस्थान में बढ़ी ठंड
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में और गिरावट के बाद ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार रात माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मैदानी भागों में चुरू में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, सीकर में 6.0 डिग्री, पिलानी में 7.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.0 डिग्री, एरन रोड में 8.8 डिग्री, गंगानगर में 9.1 डिग्री एवं अजमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान लगातार गिर रहा है.
दिल्ली की हवा फिर हुई खराब
दिल्ली में एक बार फिर वायु की गुणवत्ता में भारी गिरावट अंदाज किया गया है. सुबह-सुबह शहर में धुंध का असर देखा गया.
दिल्ली में एक दशक में सबसे अधिक ठंडा रहा नवंबर महीना
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दस वर्षों में इस वर्ष नवंबर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है और इस वर्ष नवंबर के महीने में औसत न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. दिल्ली में वैसे नवंबर महीने का औसत न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस होता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक नवंबर से 29 नवंबर तक शहर में औसत न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो करीब एक दशक में सबसे कम तापमान है. पिछले वर्ष औसत न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, वर्ष 2018 में 13.4 डिग्री सेल्सियस और वर्ष 2017 तथा 2016 में यह 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
ला नीना की वजह से पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हर साल सर्दी के मौसम में शीत लहर के प्रकोप से अनेक लोगों की जान चली जाती है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार ला नीना प्रभाव की वजह से अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. ला नीना प्रशांत महासागर के पानी के शीतलन से जुड़ा घटनाक्रम है.
इन इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से रहेंगे कम
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा, आगामी सर्दी के मौसम (दिसंबर से फरवरी) में उत्तर, उत्तर पश्चिम, मध्य भारत के अधिकतर उपसंभागों में और पूर्वी भारत के कुछ उपसंभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
उत्तर भारत में ज्यादा कड़ाके की सर्दी की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर भारत में इस बार अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है और ज्यादा शीत लहर चल सकती हैं. आईएमडी ने दिसंबर से फरवरी के लिए अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में रात का तापमान सामान्य से कम रह सकता है, वहीं दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. पश्चिमी तट और दक्षिण भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा जिलों के लिए दो दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट और अलप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में इसी दिन के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है. ‘रेड अलर्ट' 24 घंटे में 20 सेमी से ज्यादा बारिश, ‘ऑरेंज अलर्ट' छह सेमी से 20 सेमी की बारिश और ‘येलो अलर्ट' छह से 11 सेमी की बारिश को इंगित करता है.
केरल के इडुक्की जिले में ‘रेड अलर्ट' जारी
केरल के इडुक्की जिले में बुधवार के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी किया गया है और मछुआरों को 30 नवंबर मध्यरात्रि से समुद्र में जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है.
इन चार राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाके और दक्षिण रायलसीमा में एक दिसंबर से तीन दिसंबर के बीच हल्की या भारी बारिश का अनुमान है.
निम्न दबाव का क्षेत्र दो दिसंबर को दक्षिणी तमिलनाडु तट के नजदीक पहुंचने का अनुमान
क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने एक बुलेटिन में बताया कि शनिवार से दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. बुलेटिन में बताया गया, इसके अगले 24 घंटे में गहरे दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने का अनुमान है. इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ने और दो दिसंबर को दक्षिणी तमिलनाडु तट के नजदीक पहुंचने का अनुमान है.
बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र
बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है जिसके आज गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने का अनुमान है. इसके चलते अगले चार दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं.