Weather Forecast LIVE: मौसम ने मारी पलटी, यहां आज होगी बारिश, जानें किन राज्यों में चलेंगी चक्रवाती हवाएं और क्या है आपके शहर का हाल

पश्चिमी विक्षोभ बने होने के कारण हरियाण (Weather Forecast Hariyana) और राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) के पश्चिमी क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, ओड़िशा (Weather Forecast Odisha) से महाराष्ट्र (Weather Forecast Maharashtra) के विदर्भ क्षेत्रों तक ट्रफ बना हुआ है. इसके अलावा मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने रविवार को दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP), तेलांगना (Weather Forecast telangana), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), पंजाब (Weather Forecast Punjab) के तापमान के बारे में क्या कहा हैं, जानें..

By SumitKumar Verma | March 22, 2020 9:25 AM
an image

मुख्य बातें

पश्चिमी विक्षोभ बने होने के कारण हरियाण (Weather Forecast Hariyana) और राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) के पश्चिमी क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, ओड़िशा (Weather Forecast Odisha) से महाराष्ट्र (Weather Forecast Maharashtra) के विदर्भ क्षेत्रों तक ट्रफ बना हुआ है. इसके अलावा मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने रविवार को दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP), तेलांगना (Weather Forecast telangana), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), पंजाब (Weather Forecast Punjab) के तापमान के बारे में क्या कहा हैं, जानें..

लाइव अपडेट

बिहार में आज हो सकती है बारिश

बिहार में शनिवार की दोपहर के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. जिससे बारिश होने की संभावना बढ़ गई है. कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार को भी आसमान में बादल छाये रहेगा. इस क्रम में कहीं हल्की तो कहीं अधिक बारिश भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ तूफान का कोई असर नहीं है. आकस्मिक मौसम ने करवट ले लिया है. बता दें कि प्रकृति की बेरुखी से किसानों के नींद हराम हो गयी है. दिसंबर व जनवरी माह की बेमौसम बारिश से धान व आलू की खेती चौपट हो गयी थी. फरवरी माह की वर्षा के साथ ओले पड़ने से तेलहन व दलहन की फसल बर्बाद हो गयी. इधर, पिछले सप्ताह हवा के साथ मूसलाधार बारिश से गेहूं व गरमा सब्जी की खेती तहस नहस हो गयी.

झारखंड में आज नहीं होगी बारिश

झारखंड में आज नहीं होगी बारिश. यहां का मौसम आज साफ रहने की संभावना हैं. आपको बता दें कि झारखंड के रांची जिले में आज सूर्योदय सुबह 5:50 में हुआ है जबकि सूर्यास्त शाम 6:00 बजे. वहीं, यहां का न्यूनतम 16 डिग्री और उच्चतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जतायी हैं.

देश के पूर्वी और मध्य भागों में बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों पर बना विपरीत चक्रवाती क्षेत्र प्रभावी हो गया है जिससे तेज हवाएं चलने की उम्मीद हैं. पूर्वोत्तर भारत में असम के ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है.

Exit mobile version