लाइव अपडेट
शुक्रवार को गिर सकता है ओला
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का पूरा असर दिखायी दे सकता है, जिसके तहत शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही अंधड़ व कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ चुनिंदा स्थानों पर ओले गिरने का भी अनुमान लगाय गया है.
उत्तरप्रदेश में भी बढ़ा पारा
उत्तरप्रदेश में बुधवार को सूर्योदय सुबह 6:02 मिनट जबकि सूर्यास्त शाम 6:07 मिनट में होने की उम्मीद हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 17 जबकि उच्चतम 28 रहने की उम्मीद हैं.
बिहार में बढ़ा पारा
बिहार के पटना जिला में आज तापमान में बढ़ोत्तरी हुई हैं. यहां आज सुबह सूर्योदय 5:55 में हुई जबकि सूर्यास्त 5:59 में होने की संभावना हैं. यहां न्यूनतम तापमान 17 जबकि उच्चतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना हैं.
2-3 डिग्री बढ़ा झारखंड का तापमान
आपको बता दें कि झारखंड के रांची में आज का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद हैं. यहां के न्यूनतम और उच्चतम तापमान में मंगलवार के मुताबिक 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं. यहां सूर्योदय सुबह 5:54 में जबकि सूर्यास्त शाम 5:58 में होने की संभावना हैं.
ये भी पढ़ें: निर्भया केस: ...और पवन जल्लाद ने दोषियों के डमी को लटका दिया फांसी पर
झारखंड का बढ़ा तापमान
मंगलवार से झारखंड के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई हैं. आज भी कड़ी धूप निकली हुई हैं.
झारखंड में भी आज से शुरू हो सकता है बारिश का दौर
मौसम विभाग ने झारखंड (Jharkhand) में भी बुधवार (18 मार्च, 2020) को फिर से बारिश (Rain) का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान लगाया हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो यह दौर 22 मार्च तक जारी रहेगा. बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित जिलों में एक-दो जगहों पर वर्षा की संभावना है.
देश में कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना हैं. केरल, असम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बारिश जारी रहने के आसार हैं. वहीं, बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और झारखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में तापमान बढे़गा. पर्वतीय राज्यों में भी दिन के तापमान में वृद्धि होगी.
बिहार में हल्की तीखी धूप के साथ तापमान में होगी बढ़ोत्तरी
पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में आज दिनभर धूप निकला रहेगा. हल्की तीखी धूप के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी भी होने की संभावना हैं. आपको बता दें कि आज सुबह सूर्योदय 5:56 में हुआ हैं और सूर्यास्त शाम 5:59 में होने की उम्मीद हैं. पटना में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री वहीं, उच्चतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना हैं.
ये भी पढ़ें: Nirbhaya case : दोषी ने फिर चली चाल, इस बहाने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
झारखंड का उच्चतम तापमान में होगी वृद्धी
झारखंड के रांची समेत अन्य जिलों में आज तापमान चढ़ने की उम्मीद हैं. यहां का न्यूनतम तापमान आज 16 डिग्री और उच्चतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद हैं.
झारखंड में खिली धूप
झारखंड में फिलहाल धूप निकली हुई हैं, और दिनभर मौसम साफ रहने की उम्मीद हैं. आपको बता दें की झारखंड के रांची जिले में आज सूर्योदय सुबह 5:55 में हुआ जबकि सूर्यास्त शाम 5:58 में होने की उम्मीद हैं.