20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : दिल्ली में हीट वेव का कहर, राजस्थान में आंधी और गरज के साथ भारी बारिश

Weather Forecast LIVE Today / monsoon 2023 tracker: दिल्ली में रविवार को कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया जिससे लोग परेशान दिखे. स्काइमेट वेदर के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 23 मई से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा. एक ट्रफ निचले स्तरों पर बिहार से तेलंगाना तक हुए छत्तीसगढ़ होते हुए जा रही है. एक ट्रफ उत्तर आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. इनका असर मौसम पर नजर आ सकता है. जानें आज आपके इलाके का कैसा रह सकता है मौसम

लाइव अपडेट

राजस्थान में 24 घंटे के अंदर आंधी और भारी गरज के साथ बारिश के आसार

राजस्थान में 24 घंटे के अंदर आंधी और भारी गरज के साथ बारिश के आसार

राजस्थान के कुछ भागों के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ के आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश के रूप में देखने को मिलेगा तथा मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भाग एवं पूर्वी राजस्थान के उत्तरी भाग विशेष रूप से जयपुर, भरतपुर के आसपास के इलाकों में आंधी, मेघ गर्जन और तेज हवाओं चलेगी.

हिमाचल प्रदेश में 23-24 मई के लिए 10 जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 23 और 24 मई को तेज हवाओं के साथ आंधी आने, बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है. स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने सोमवार को राज्य के 10 जिलों में इसके लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. इसके साथ ही, मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर आंधी आने और बिजली चमकने को लेकर 'येलो अलर्ट' भी जारी किया है. मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 23 मई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य में अगले तीन से चार दिनों तक व्यापक वर्षा होगी.

दिल्ली में चल रही हैं लू और गर्म हवाएं

भारत की राजधानी दिल्ली में गर्म हवाएं और लू चल रही हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि हम यहां घूमने आए हैं, लेकिन आज पहले के मुकाबले ज्यादा गर्मी है. इससे हमें काफी दिक्कत हो रही हैं.

कई राज्यों में हीट अलर्ट

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. आईएमडी ने दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण यूपी, उत्तरी एमपी, झारखंड, बिहार और बंगाल के लिए आज के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. कल झारखंड के अलावा किसी भी जगह के लिए हीटवेव अलर्ट नहीं दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि फलहाल लू से राहत रहेगी.

यूपी का मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में प्रयागराज में अधि​कतम तापमान 45.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं झांसी में 45.6 डिग्री, आगरा में 45.4 डिग्री और कानपुर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी इजाफा दर्ज किय गया है. सोमवार को भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री जाने की संभावना है. राज्य के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में रहेंगे.

बिहार का मौसम

बिहार में अगले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो दक्षिण बिहार में लू और उत्तरी बिहार में आंधी-पानी के साथ ठनका गिरने के आसार हैं. दरअसल दक्षिणी बिहार में पछुआ और उत्तरी बिहार में पुरवैया चल रही है. आइएमडी के मुताबिक हिमालय के तराई वाले इलाके से ट्रफ लाइन गुजर रही है. ट्रफ लाइन के मध्य बिहार में अगले दो दिनों में शिफ्ट होने के आसार हैं. साथ ही इसी दौरान बिहार में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय रहेगा. दोनों मौसमी दशाओं के संयुक्त प्रभाव से 24 से 26 मई तक पूरे बिहार में आंधी-पानी के साथ ठनका गिरने की आशंका है.

नया पश्चिमी विक्षोभ देगा गर्मी से राहत

दिल्ली के लोगों को गर्मी से हाल बेहाल है. मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ 24 मई से गर्मी से राहत दिला सकता है. तीन से चार दिनों तक हल्की बारिश होने और बादल छाए रहने की उम्मीद है. रविवार को सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 25 प्रतिशत से 74 प्रतिशत के बीच रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने सोमवार को अलग-अलग दिल्ली के स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है. विभाग ने दिन के दौरान 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

आज इन राज्यों में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पूर्वी भारत और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा के दक्षिणी तट, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, सिक्किम और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार 22 मई को तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों को बारिश देखने को मिल सकती है. दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिण हरियाणा, पश्चिम राजस्थान और विदर्भ में अलग-अलग क्षेत्रों में हीट वेव चलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें