22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today Updates : स्काइमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण हरियाणा पर बना हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. मध्य प्रदेश के मध्य भागों से दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण आंतरिक कर्नाटक पर बना हुआ है. 6 मई के आसपास हमारे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है. इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

लाइव अपडेट

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की माने तो आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. बाकी पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

दिल्ली में आज 1901 के बाद मई की सबसे ठंडी सुबह

दिल्ली में आज सुबह मौसम का कुछ अलग ही रंग देखने को मिला. सामान्य तौर पर इन दिनों भीषण गर्म हवाओं की चपेट में रहने वाली दिल्ली सुबह के समय कोहरे की हल्की चादर में लिपटी नजर आयी और दिल्लीवासी इस नजारे को देखकर हैरत में पड़ गए. दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सामान्य रूप से मई का महीना साल में सबसे ज्यादा गर्म होता है और इसमें औसतन अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस होता है. आज न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस हो गया और यह 1901 के बाद मई में तीसरी सबसे सर्द सुबह रही.

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में होगी बारिश

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast: बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather forecast: बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 1

11 जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना

बिहार के 11 जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना है. चंपारण, गोपालगंज, सारण, भोजपुर व बक्सर समेत 11 जिलों में बारिश होने के प्रबल आसार हैं. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबकि शुक्रवार को बिहार का मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसका असर शनिवार को दिख सकता है और पूरे प्रदेश के तापमान में फिर एकबार बढ़ोतरी हो सकती है. दो से चार डिग्री तक पारा बढ़ सकता है.

दिल्ली में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से फिर कुछ समय के लिए वर्षा होने की संभावना है.

दिल्ली में हल्का कोहरा

दिल्ली में गुरुवार सुबह हल्का कोहरा दिखाई दिया जो मई के महीने में असामान्य है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सामान्य रूप से मई का महीना सबसे गर्म होता है और इसमें औसत अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस होता है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हवा में अत्यधिक नमी और दिन तथा रात के तापमान में काफी अंतर की वजह से कोहरे के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हैं.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. कई जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. तो वहीं कई जगहों पर धूप निकली हुई है. मौसम विभाग की माने तो आज वेस्ट यूपी में आंधी बारिश के आसार हैं.

बंगाल की खाड़ी में नौ मई के आसपास चक्रवात आने का अनुमान

बंगाल की खाड़ी में नौ मई के आसपास एक ग्रीष्मकालीन चक्रवात आने का अनुमान है, हालांकि इसके मार्ग और तीव्रता के बारे में अभी आकलन नहीं किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि संख्यात्मक मॉडल के अनुसार नौ मई के आसपास चक्रवाती तूफान के लिए स्थिति अनुकूल होने का संकेत मिला है, लेकिन इसकी गति और तीव्रता सात मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद निर्धारित की जा सकती है. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक देश के तट पर इसके पहुंचने के संबंध में कोई पूर्वानुमान नहीं है. लेकिन मछुआरों को सात मई से समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है.

कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है ऊंचे पहाड़ों पर एक-दो स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है. तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

यहां हल्की बारिश संभव

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश तथा पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, ओडिशा, तेलंगाना, केरल, दक्षिण कर्नाटक और गुजरात, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से बारिश की संभावना व्यक्त की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के पांच मई से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव के कारण राजधानी में सात मई तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों बारिश हो सकती है.

अल नीनो के जुलाई में लौटने की संभावना

लगातार तीन बार ‘ला नीना’ की दुर्लभ घटना के बाद, आगामी महीनों में भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर के गर्म होने की संभावना बढ़ रही है, जिसे ‘एल नीनो’ गतिविधि कहा जाता है और इसका संबंध उच्च वैश्विक तापमान से है. इसके कारण भारत में मॉनसून पर असर पड़ सकता है. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) के अनुसार, अल नीनो के अब जुलाई के अंत तक 60 प्रतिशत संभावना और सितंबर के अंत तक 80 प्रतिशत संभावना के साथ उभरने की भविष्यवाणी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें