लाइव अपडेट
दुमका और जामताड़ा में अगले कुछ घंटों में बारिश
झारखंड के दुमका और जामताड़ा में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
17 से 19 जुलाई तक राजस्थान में भारी बारिश
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग की मानें तो 17 से 19 जुलाई तक सूबे में भारी बारिश की संभावना है.
अगले पांच दिनों तक हल्की से भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में अगले पांच दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
दिल्ली-NCR में कुछ घंटों में बारिश
दिल्ली-NCR के अलग-अलग इलाकों में कुछ घंटों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आज दिल्ली में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान जताया है.
उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. गुरुवार के लिए राज्य में कोई अलर्ट नहीं है. लेकिन, कई जगह हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. 16 जुलाई को देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. विभाग ने कहा है कि यहां गुरुवार से मौसम बदल सकता है.
यहां भी येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करने का काम किया है.
यहां ऑरेज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेज अलर्ट जारी करने का काम किया है.
यहां होगी भारी से बहुत भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
बिहार, झारखंड में वज्रपात की संभावना
छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.
दिल्ली में अगले छह दिनों तक सामान्य बारिश
देश के उत्तरी राज्यों में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए. दिल्ली में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बारिश हुई जिसके चलते महत्वपूर्ण मार्गों और निचले रिहायशी इलाकों में पानी भर गया और घंटों तक यातायात बाधित रहा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है. दिल्ली में अगले छह दिनों तक सामान्य बारिश होने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश
आईएमडी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है जबकि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी बरसात हुई है. देवबंद (सहारनपुर जिले में), धामपुर (बिजनौर), मुजफ्फरनगर तेह (मुजफ्फरनगर), तुलसीपुर (बलरामपुर), सादाबाद (महामाया नगर), कैराना (शामली) से बारिश की सूचना है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने बताया कि बरेली, झांसी, आगरा संभागों में दिन के तापमान में काफी वृद्धि हुई; मेरठ संभाग में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई और राज्य के शेष संभागों में पारे में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है.
Weather Today, 15 July 2021: 17 जुलाई से दिल्ली, UP, झारखंड, बिहार, बंगाल में होगी भारी बारिश, जानें आज का हाल
हरियाणा और पंजाब
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश होने के बाद दोनों राज्यों के कई हिस्सों में बुधवार को तापमान सामान्य से नीचे रहा. शाम साढ़े पांच बजे खत्म हुए पिछले 36 घंटे में हरियाणा के करनाल में 263 मिमी बारिश दर्ज की गई जिस वजह से कुछ हिस्सों में जलजमाव हो गया. करनाल का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम रहते हुए 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पारा 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहते हुए 34.7 डिग्री दर्ज किया गया.
राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हुई. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कोटा, बारां, सिरोही, सवाईमाधोपुर, टोंक, बाडमेर, पाली, जालौर जिलों में कहीं कहीं बादल गरजने और वज्रपात की आशंका जताई है.
Posted By : Amitabh Kumar