लाइव अपडेट
दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त 24 घंटों की अवधि में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग कार्यालय ने रविवार के लिए आमतौर पर आकाश में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
24 घंटे में 398 मिमी बारिश हुई
सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कई गांव जलमग्न हो गए. एसईओसी के मुताबिक जामनगर जिले के जामनगर तालुका में 269 मिमी बारिश हुई जबकि वलसाड के कपराडा में 247 मिमी, कच्छ के अंजार में 239 मिमी, नवसारी के खेरगाम में 222 मिमी बारिश हुई और ये जिले सबसे अधिक प्रभावित रहे.
गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश
गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे शहरों और गांवों के निचले इलाकों में पानी भर गया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को कच्छ, जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी में तैनात किया गया है, जो सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से हैं.
Weather Forecast LIVE: गोवा में 4 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गोवा के अलग-अलग हिस्सों में चार जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जतायी है. हालांकि तटीय राज्य में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, कुछ इलाकों में चार जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
Weather Forecast LIVE: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में शनिवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक बीते 24 घंटों में 27 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से तीन डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.
Weather Forecast LIVE: झारखंड में बारिश की संभावना
झारखंड में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है. मौसम कार्यालय रांची ने सात जुलाई तक के लिए वेदर अपडेट किया है. देखें कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast LIVE: बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश व वज्रपात का अलर्ट
बिहार के 12 जिलों में शनिवार को भारी बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य भर में मानसून सक्रिय है.
Weather Forecast LIVE: भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित
गुजरात में हो रही भारी बारिश के कारण नवसारी के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
Tweet
Weather Forecast LIVE: उत्तराखंड में पहाड़ से भारी मलबा गिरा
उत्तराखंड में पहाड़ से भारी मलबा गिरने के कारण चमोली के चिन्नंका में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 अवरुद्ध हो गया. NHIDCL ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है.मार्ग के दोनों ओर कई तीर्थयात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
Weather Forecast LIVE: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में मानसून के सक्रिय होने के कारण लोगों को उमस से राहत मिल रही है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बारिश की स्थिति बनी हुई है. कई जगह सुबह की शुरुआत बारिश से हुई.वहीं आईएमडी (IMD) ने शनिवार को राज्य के 31 जनपदों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों से बारिशा के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील की है.
Weather Forecast LIVE: बिहार का मौसम
बिहार के 12 जिलों में मौसम का कहर देखने को मिला. शुक्रवार को सूबे के एक दर्जन जिलों में ठनके की चपेट में आकर लोगों की मौत हुई. कुल 10 लोग शुक्रवार को वज्रपात की जद में आकर जान गंवा बैठे.
Weather Forecast LIVE: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Weather Forecast LIVE: दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग कार्यालय ने दिल्ली में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि राजधानी में शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है.
Weather Forecast LIVE: सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि जुलाई के महीने में मध्य भारत और आसपास के दक्षिण प्रायद्वीपीय के साथ-साथ पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्वोत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.
Tweet
Weather Forecast LIVE: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड में भारी वर्षा का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका जतायी गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 3 जुलाई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
Weather Forecast LIVE: बिहार, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश के आसार हैं.
UP Weather Update: यूपी में जमकर बरसेंगे बादल, इन इलाकों में मूसलाधार बारिश से बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी
Weather Forecast LIVE: छत्तीसगढ़, ओडिशा में हल्की बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, झारखंड, उत्तर पूर्व भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं मध्य और पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों और तेलंगाना और कच्छ में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.