Weather Forecast: पूरे देश में समय से पहले पहुंचा मानसून, जम्मू-कश्मीर से केरल तक झमाझम बारिश
Weather Forecast Updates: स्काइमेट वेदर के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा पंजाब से लेकर हरियाणा होते दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मेघालय और दक्षिण असम से गुजरती हुई मणिपुर तक फैली हुई है. इसका असर मौसम पर पड़ सकता है. जानें कैसा रहने वाला है आज के मौसम का हाल
मुख्य बातें
Weather Forecast Updates: स्काइमेट वेदर के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा पंजाब से लेकर हरियाणा होते दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मेघालय और दक्षिण असम से गुजरती हुई मणिपुर तक फैली हुई है. इसका असर मौसम पर पड़ सकता है. जानें कैसा रहने वाला है आज के मौसम का हाल
लाइव अपडेट
पूरे देश में 6 दिन पहले पहुंचा मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के शेष भाग में आगे बढ़ने के साथ ही रविवार को सामान्य तिथि से छह दिन पहले पूरे देश में पहुंच गया. मानसून की दस्तक के साथ ही कई राज्यों में भीषण बारिश हो रही है. गुजरात में बारी बरसात से कई इलाकों में बाढ़ सी आ गई है. वहीं, मुंबई में भी भारी बारिश से जनजीवन बेपटरी हो गया है.
मुंबई में थमा भारी बारिश का दौर
महाराष्ट्र के मुंबई में सप्ताह भर भारी बारिश होने के बाद सप्ताह के अंत में हल्की बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोलाबा वेधशाला में जहां 14 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं सांताक्रूज मौसम स्टेशन में इस अवधि में 22.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. रिपोर्ट में कहा गया कि इससे पहले शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में कोलाबा में 45.4 मिमी और सांताक्रूज मौसम स्टेशन में इसी अवधि में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई.
बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से तीन की मौत
बिहार में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अरवल जिले में दो लोगों और औरंगाबाद जिले में एक बच्ची की वज्रपात की चपेट में आने से मौत होने पर उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ हैं.
भारी बारिश से गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी.राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़े से पता चला है कि वलसाड और नवसारी जिलों के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह समाप्त हुए पिछले 24 घंटे की अवधि में अत्यधिक भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने कहा कि सड़कों पर पानी भर जाने या उसके बह जाने के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) फंसे हुए लोगों को बचाने के अभियान में लगे हैं.
Weather Forecast LIVE: बिहार, झारखंड के मौसम का हाल
बिहार, झारखंड और शेष पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के लिए पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस अवधि के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. बिहार में 3 जुलाई तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी, जबकि झारखंड में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
Weather Forecast LIVE: झारखंड के पाकुड में होगी बारिश
झारखंड के पाकुड जिले में कुछ देर के बाद हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस बाबत मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
Weather Forecast LIVE: मुंबई में होगी बारिश
आईएमडी मुंबई ने बताया कि अगले 3-4 घंटों के दौरान ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Tweet
Weather Forecast LIVE: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में रविवार सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से दो डिग्री कम है. वहीं दिल्ली में दिन में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गयी है.
Weather Forecast LIVE: मानसून के तेजी से आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जानकारी दी गयी है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के तेजी से आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. इसके अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सहित भारत के शेष हिस्सों को कवर करने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के बारे में चेतावनी दी है कि सक्रिय मानसून की वजह से देश के कई स्थानों पर 'भारी से बहुत भारी' वर्षा होने की उम्मीद है.
Weather Forecast LIVE: झारखंड में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना
झारखंड में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है.
Weather Forecast LIVE: इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 2 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. जबकि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान है.
Weather Forecast LIVE: आज झारखंड के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना
आज झारखंड के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से वज्रपात होने की भी आशंका जताई गई है. हालांकि, विभाग ने अब तक यह नहीं बताया गया है कि 2 जुलाई को झारखंड के किस हिस्से में बारिश या वज्रपात हो सकती है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हुई.
Weather Forecast LIVE: यूपी का मौसम
यूपी में मानसून के मेहरबान होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. रविवार सुबह भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. मानसून अब प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. इसलिए राज्य के सभी हिस्सों में इसका असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1, 4 और 5 जुलाई व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक और 5 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है.
Weather Forecast LIVE: दिल्ली का मौसम
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार रविवार को आमतौर पर आकाश में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 36 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Weather Forecast LIVE: गुजरात का मौसम
गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे शहरों और गांवों के निचले इलाकों में पानी भर गया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी. सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कई गांव जलमग्न हो गये. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि राज्य में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी और रविवार तक स्थिति सामान्य होने लगेगी. आईएमडी ने यह भी कहा कि बुधवार सुबह तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
Weather Forecast LIVE: यहां भारी बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है. वहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, बिहार की तलहटी, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
Weather Forecast LIVE: यहां हल्की बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पश्चिम राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं.