Weather Forecast: राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित, जानिए अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Live Updates: क्रिसमस के बाद देश के मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप है. हालांकि, कई जगहों पर दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठिठुरन से थोड़ी राहत मिल रही है. पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत कई जगहों पर शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस बीच, आज उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं. जबकि, दक्षिण भारत के कई जगहों पर आज भी बारिश के जारी रहने के आसार हैं. वहीं, अमेरिका में बर्फीले तूफान से कम से कम 24 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम.

By Samir Kumar | December 26, 2022 2:15 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Live Updates: क्रिसमस के बाद देश के मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप है. हालांकि, कई जगहों पर दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठिठुरन से थोड़ी राहत मिल रही है. पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार समेत कई जगहों पर शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस बीच, आज उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं. जबकि, दक्षिण भारत के कई जगहों पर आज भी बारिश के जारी रहने के आसार हैं. वहीं, अमेरिका में बर्फीले तूफान से कम से कम 24 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम.

लाइव अपडेट

राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित

कड़ाके की सर्दी से राजस्थान के अनेक इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है जहां बीती रविवार रात सीकर के फतेहपुर में पारा शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. राज्य के अनेक जिले इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं. शीतलहर के साथ-साथ घने कुहरे ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि चूरू में शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

कश्मीर में अधिकतर जगह तापमान शून्य से नीचे

कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. हालांकि, अधिकतर जगह तापमान शून्य से नीचे ही रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिसंबर के अंत तक घाटी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. हालांकि, इस सप्ताह हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन भीषण बारिश होने के कोई आसार नहीं है.

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में छाया कोहरा

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को कड़ाके की ठंड रही और घना कोहरा छाया रहा. दोनों राज्यों में नारनौल सबसे ठंडा क्षेत्र रहा, जहां 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी

राजस्थान में सर्दी ने सितम ढाहना शुरू कर दिया है. ठंडी हवा ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचने लगेंगी. जिससे नए साल के मौके पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, राजस्थान के माउंट आबू में तापमान गिरने के कारण बर्फ की परत जम गई. मैदानों, वाहनों के शीशे पर बर्फ जम गई.

अगले कुछ दिनों तक इन क्षेत्रों में बनी रहेगी कोहरे की स्थिति

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. सफदरजंग स्थित मौसम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रिज क्षेत्र में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह राजधानी का सबसे ठंडा स्थान बन गया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों और हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में घने से बहुत घना कोहरा छाया रहा. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.

अमेरिका में बर्फीले तूफान से कम से कम 24 लोगों की मौत

अमेरिका में बर्फीले तूफान से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी. कई जगहों पर बर्फबारी में लोगों के फंसे होने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई इलाकों में घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गयी और लाखों लोगों के अंधेरे में रहने का खतरा पैदा हो गया है. घरों-वाहनों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है. तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली लाइन को भी नुकसान पहुंचा है.

Exit mobile version