Weather Forecast LIVE Update : लू ने लोगों का जीना किया बेहाल, झारखंड में लू, गर्मी से दिल्ली के लोग परेशान, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast LIVE Update : देश में मौसम का रुख एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है. कई राज्यों में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है तो कहीं भारी बारिश, भूस्खलन व धूलभरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम (31 March, maximum temperature,holi mausam) से जुड़ी (Delhi NCR, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, West Bengal, Madhya pradesh, jammu kashmir Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...
मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Update : देश में मौसम का रुख एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है. कई राज्यों में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है तो कहीं भारी बारिश, भूस्खलन व धूलभरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम (31 March, maximum temperature,holi mausam) से जुड़ी (Delhi NCR, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, West Bengal, Madhya pradesh, jammu kashmir Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह मौसम साफ रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि दिन में दिल्ली का आसमान साफ रहेगा और हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
यहां लू चलने की संभावना
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान और गुजरात में लू (हीटवेव) जारी रहेगा. वहीं ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी हीटवेव की स्थिति आ सकती है.
गर्म हवाओं ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया
राजस्थान और ओड़िशा में भी गर्म हवाओं ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. राजस्थान के कुछ इलाकों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. यूपी में भी तपिश बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया.
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बिहार का मौसम
31 मार्च को दक्षिण बिहार में तेज धूप निकलेगी. इस दौरान 15-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवा बहने के आसार हैं. इधर प्रदेश में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. उत्तर बिहार में भी गर्मी बढ़ने की आशंका है. इन मौसमी दशाओं के चलते अप्रैल में प्री मॉनसून की परिस्थितियां बनने की संभावना बन गयी है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली सहित देश के कई राज्यों का मौसम अचानक बदल गया है. दिल्ली में बुधवार सुबह आसमान साफ नजर आ रहा है. मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आज भी अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिन में तेज हवा चलने का अनुमान जताया है.
40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 48 घंटों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली सहित गंगा के मैदानी क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम दिशा से तेज धूलभरी हवाएं चलेंगी. दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यहां होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो एक अप्रैल तक 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बादल गरजने के साथ ही आसमान में बिजली भी चमकेगी.
भूस्खलन और बाढ़
भारतीय मौसम विज्ञान ने पूर्वानुमान लगाया है कि मौसम में आए इस बदलाव से दक्षिण असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में कुछ स्थानों पर निचले इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ भी आने के आसार हैं.
यहां गरज के साथ भारी बारिश संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से दक्षिण की ओर निचले स्तर की तेज हवाओं की वजह से उत्तर पूर्व भारत में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. 31 मार्च को बारिश अपने चरम पर होगी. आईएमडी ने पहले ही असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी एलो अलर्ट जारी करने का काम विभाग की ओर से किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान आंधी, बिजली, ओलावृष्टि और 40-50 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं की चेतावनी दी है.
झारखंड में चली लू, इस सप्ताह तापमान गिरने से मिलेगी राहत
झारखंड की राजधानी के अधिकतम तापमान में केवल पांच दिनों में करीब पांच डिग्री सेसि वृद्धि दर्ज की गयी है. 25 मार्च को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मंगलवार को 39.2 डिग्री सेसि रहा. चैत मास के दूसरे दिन सोमवार को राजधानी में लू (हीट वेव) चली. इसका कारण हवा का रुख बदलना रहा. राज्य के कई शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार रिकॉर्ड किया गया.
Posted By : Amitabh Kumar