16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश से हाहाकार, जानें बिहार-झारखंड समेत अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Updates Today 9 july 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ. वहीं, दक्षिण भारत के केरल के कुछ हिस्सों में भी सुबह भारी बारिश हुई और निचले इलाकों में जल जमाव से ट्रैफिक को रेंगते हुए नजर आया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं की परस्पर संयोग से देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो रही है. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत पर हावी है, जबकि मानसून अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण की ओर बढ़ गया है. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

लाइव अपडेट

रोहिणी इलाके में भारी बारिश के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया.

बारिश के नुकसान का केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिया जायजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की और भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली. उन्होंने दोनों राज्यों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है.

दिल्ली में भारी बारिश के कारण सुंदर नगर में मार्केट की दीवार गिरी

घबराहट की स्थिति नहीं- सुंदर सिंह ठाकुर

मंडी और कुल्लू जिलों में बारिश की स्थिति पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में बादल फटने की सूचना मिली है. मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि कोई घबराहट की स्थिति नहीं है. एनडीआरएफ टीम, जिला प्रशासन और अन्य लोग समन्वय में काम कर रहे हैं.

ब्यास नदी में उफान

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. ब्यास नदी में उफान आया हुआ है. इसके कारण मंडी का पंचवक्त्र मंदिर पानी में डूब गया है.

पेड़ गिरने से यातायात बाधित

दिल्ली के उत्तम नगर से दिल्ली कैंट की ओर जाने वाले रास्ते में भारी बारिश के कारण एक पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने के कारण पंखा रोड पर यातायात बाधित हो गया है.

पंजाब के चंडीगढ़ में भारी बारिश के कारण सुखना झील ओवरफ्लो हो गई है.

हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के बाद शिमला-कालका मार्ग पर सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

दिल्ली में सड़के बनीं तालाब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, आम लोगों को आवाजाही में काफी परेशाना हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दो से तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश जारी रहेगी.

हिमाचल प्रदेशः मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

हिमाचल प्रदेश में भी आफत की बरसात हो रही है. प्रदेश के शनि मंदिर औट के पास भूस्खलन और पहाड़ों से चट्टानें खिसकने के कारण मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. भूस्खलन के कारण कटौल होते हुए मंडी-कुल्लू मार्ग बंद हो गया. पंडोह-गोहर-चैलचौक-बग्गी-सुंदरनगर सड़क खुली लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Weather Forecast LIVE Update: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार जाने की आशंका

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और इसके मंगलवार को खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार करने की आशंका है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के बाढ़ निगरानी पोर्टल के अनुसार, ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर रविवार दोपहर एक बजे 203.18 मीटर था, जबकि खतरे का स्तर 204.5 मीटर है. सीडब्ल्यूसी ने एक परामर्श में कहा कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच जलस्तर 205.5 मीटर तक बढ़ने की आशंका है.

Weather Forecast LIVE Update: दिल्ली बारिश से बेहाल

दिल्ली में बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव पर दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि पिछले 24 घंटो में जितनी बारिश हुई, उससे पिछले 20 सालों को रिकॉर्ड टूटा है. दिल्ली के सारे अधिकारी, रविवार के दिन, छुट्टी वाले दिन, सड़कों पर उतरकर काम पर हैं. जितनी भी एजेंसीयां हैं उन सबको मिलकर काम करेंगे.

Weather Forecast LIVE Update: ब्यास नदी में फंसे पीड़ितों को NDRF ने बचाया

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित ब्यास नदी में फंसे पीड़ितों को NDRF की टीम ने बचाया. अन्य लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.

Weather Forecast LIVE Update: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूस्खलन की चपेट में आयी बस, दो यात्रियों की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को एक यात्री बस भूस्खलन की चपेट में आ गयी, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी. भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि बस ठठरी-गंदोह रोड पर भांगरू गांव में बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आ गयी.

Weather Forecast LIVE Update: झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

श्रीनगर में लगातार बारिश से झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. घरों में पानी घुसने लगा है. स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Weather Forecast LIVE Update: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. बारिश की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो गयी है.

Weather Forecast LIVE Update: पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है.

Weather Forecast LIVE Update: झारखंड में होगी भारी बारिश

मौसम केंद्र रांची ने पूर्वानुमान किया है कि 11 और 12 जुलाई को संताल परगना में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. 14 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Weather Forecast LIVE Update: राजस्थान में मूसलाधार बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी है. वहीं, प्रदेश में वर्षाजनित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. मौसम विभाग ने रविवार को राजसमंद, जालौर और पाली जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिये अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक सहित अन्य कई जिलों के लिये भारी बारिश को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

Weather Forecast LIVE Update: बिहार में तेज बारिश की संभावना

बिहार में 9 से 12 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने आज तेज बारिश को लेकर राज्य के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पटना सहित दक्षिण बिहार में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है.

Weather Forecast LIVE Update: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. 13 और 14 जुलाई को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

Weather Forecast LIVE Update: दिल्ली में रविवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी

दिल्ली में बारिश के साथ रविवार की सुबह की शुरूआत हुई. दिल्ली में शनिवार को हुई मानसून की पहली भारी बारिश ने 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव, पेड़ उखड़ने, वाहनों के खराब होने और यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हुई. मौसम विभाग ने रविवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है. मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है… ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत).

Weather Forecast LIVE Update: यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने रविवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार तक और पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में रविवार तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने रविवार के लिए हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast LIVE Update: राजस्थान में होगी भारी बारिश

राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने रविवार को राजसमंद, जालौर और पाली जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर और नागौर में भी भारी बारिश का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे दोनों राज्यों में तापमान सामान्य से नीचे आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें